Inventory Market Closing On 3 October 2023: भारतीय शेयर बाजार के लिए अक्टूबर 2023 का पहला ट्रेडिंग सत्र बेहद निराशाजनक रहा है. एनर्जी, बैंकिंग और ऑटो स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है. ग्लोबल संकेतों का भी बाजार पर दबाव था. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 316 अंकों की गिरावट के साथ 65,512 अंकों पर बंद हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110 अंकों की गिरावट के साथ 19,528 अंकों पर क्लोज हुआ है.
सेक्टर का हाल
आज के ट्रेड में एनर्जी सेक्टर के स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा ऑटो, बैंकिंग, फार्मा, एफएणसीजी, मेटल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए. हालांकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मीडिया, रियल एस्टेट, सरकारी बैंकों का इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुआ है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयर तेजी के साथ और 18 गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 13 शेयर तेजी के साथ और 37 गिरकर बंद हुए.