Sunday, December 10, 2023
Ads

निचले लेवल पर खरीदारी की बदौलत शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, रिलायंस आईटीसी और लार्सन के स्टॉक ने भरा जोश


Inventory Market Closing On 27 September 2023: भारतीय शेयर बाजार के लिए बुधवार का कारोबारी सत्र बेहद शानदार रहा है. बाजार ने निचले लेवल पर जोरदार रिकवरी दिखाई है. दिन में बाजार में भारी गिरावट देखी जारी थी. लेकिन लेकिन रिलायंस. आईटीसी और एल एंड टी के स्टॉक में खरीदारी के चलते सेंसेक्स में 600 तो निफ्टी में 175 अंकों की रिकवरी देखने को मिली. कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 173 अंकों के उछाल के साथ 66,118 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 52 अंकों के उछाल के साथ 19,716 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रे़ड में आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर सेक्टर के स्टॉक्स में खरीदारी देखने को मिली है. मिडकैप स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी मिड कैप इंडेक्स 302 अंकों के उछाल के साथ 40,640 अंकों पर बंद हुआ है. स्मॉल कैप स्टॉक्स में भी शानदार तेजी रही और इंडेक्स 0.98 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. हालांकि आज के ट्रेड में बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 शेयर तेजी के साथ और 9 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर तेजी के साथ और 20 गिरावट के साथ बंद हुए. 













इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 66,118.69 66,172.27 65,549.96 0.26%
BSE SmallCap 37,476.71 37,507.65 37,249.86 0.68%
India VIX 11.59 11.82 9.39 3.58%
NIFTY Midcap 100 40,640.80 40,678.40 40,311.40 0.75%
NIFTY Smallcap 100 12,675.50 12,685.65 12,554.00 0.98%
NIfty smallcap 50 5,860.90 5,865.25 5,791.10 1.06%
Nifty 100 19,654.95 19,668.00 19,498.45 0.25%
Nifty 200 10,549.85 10,557.15 10,469.00 0.33%
Nifty 50 19,716.45 19,730.70 19,554.00 0.26%

 

निवेशकों की संपत्ति में उछाल

आज के ट्रेड में बाजार में तेजी की बदौलत निवेशकों की संपत्ति में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 319.69 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. जो पिछले ट्रेड में 318.28 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 1.41 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 

ये भी पढ़ें 

NITI Aayog: केंद्र सरकार खाद्य सुरक्षा कानून और एलपीजी सब्सिडी स्कीम की करेगी समीक्षा, फिजूलखर्ची और चोरी रोकने के लिए लिया फैसला

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: