Wednesday, December 6, 2023
Ads

सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर चलने वाले Electric One E1 Astro Pro सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानें कीमत


Electrical One ने भारतीय बाजार में Electrical One E1 Astro Professional और E1 Astro Professional 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिए हैं। ये दोनों नए ई-स्कूटर भारत में Electrical One के पहले टू-व्हीलर मॉडल हैं। ये नए स्कूटर एक बार चार्ज होकर 200 किलोमीटर की रेंज का दावा करते हैं। यहां हम आपको इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और पावर से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Electrical One E1 Astro Professional की पावर और रेंज

Electrical One E1 Astro Professional इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2,400W इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। स्पीड की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किलोमीटर की टॉप स्पीड से दौड़ सकते हैं। वहीं सिर्फ 2.99 सेकेंड्स में 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकते हैं। रेंज की बात की जाए तो ये एक बार चार्ज होकर 200 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकते हैं। E1 Astro Professional और E1 Astro Professional 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर एडवांस एडवेंचर एस बैटरी से लैस हैं। सिक्योरिटी के लिहाज से ये कार्बन-कोटेड, रस्ट प्रूफ और हाई फ्रेड फ्रेम से लैस हैं। 

ई-स्कूटर में ज्यादा कंफर्टेबल राइड के लिए एनएफसी और स्मार्ट कार्ड टेक्नोलॉजी भी शामिल है। NFT, E1 Astro Professional सीरीज स्कूटर ग्राहकों को राइड शेयरिंग ऑप्शन प्रदान करता है। कंपनी का कहना है कि उसने ग्लोबल ईवी मार्केट में अपनी सफलताओं के आधार पर नए ई-स्कूटर को भारत में पेश किया है। इलेक्ट्रिक वन का यह भी कहना है कि अपनी भारतीय बाजार में उपस्थिति के साथ E1 Astro Professional और E1 Astro Professional 10 इलेक्ट्रिक स्कूटर के खरीदारों को वर्ल्ड क्लास आफ्टर सेल्स सर्विस प्रदान करेगा। कंपनी के अनुसार, E1 Astro Professional मॉडल भारतीय यात्रियों की खास जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

E1 Astro Professional सीरीज की कीमत

कीमत की बात की जाए तो E1 Astro Professional सीरीज की भारत में एक्स शोरूम कीमत 99,999 और 124,999 रुपये है। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर Electrical One स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। उपलब्धता कुछ शहरों तक ही सीमित होगी लेकिन बाद में 20 राज्यों में फैल जाएगी। कलर ऑप्शन की बात करें तो ये नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Crimson Berry, Blaze Orange, Elegant White, Racing Inexperienced और Metallic Gray में उपलब्ध है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: