Thursday, December 7, 2023
Ads

Abu Dhabi International Holding Company Will Sell Its Stake In Adani Group Two Companies


Adani Group Shares: अबु धाबी (Abu Dhabi) की दिग्गज इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (Worldwide Holding Firm) अडानी समूह की दो कंपनियां अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी एनर्जी सोल्यूशंस में अपनी हिस्सेदारी को बेचने का फैसला किया है. इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ने हिस्सेदारी बेचने के लिए बायर के साथ समझौता भी कर लिया है. आईएचसी की अडानी समूह की दोनों कंपनियों में एक फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी है. 

रॉयटर्स ने इस खबर का खुलासा करते हुए बताया कि अबु धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ने अडानी समूह की दोनों कंपनियों में उसकी हिस्सेदारी खरीदने वाली कंपनी के नाम का खुलासा नहीं किया है. साथ ही किसी प्रकार के फाइनेंशियल डिटेल्स की जानकारी भी नहीं दी है. गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने पर दोनों कंपनियों में इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी की होल्डिंग का वैल्यू 3327 करोड़ रुपये था.

आईएचसी ग्रीन एनर्जी इंवेस्टमेंट होल्डिंग आरएससी के पास अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.26 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं आईएचसी के ग्रीन ट्रांसमिशन इंवेस्टमेंट होल्डिंग आरएससी के पास अडानी एनर्जी सोल्यूशंस में 30 जून तक 1.41 फीसदी हिस्सेदारी थी.  

आज बाजार बंद होने पर अडानी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 1012.45 रुपये पर क्लोज हुआ है.  कंपनी के शेयर का 52 हफ्ते का हाई 2404 रुपये है और हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के सामने आने के बाद स्टॉक 439 रुपये तक गिर गया था. वहीं अडानी एनर्जी का स्टॉक 1.75 फीसदी की तेजी के साथ 830.50 रुपये पर क्लोज हुआ है. स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 3775 रुपये है जबकि हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के आने के बाद स्टॉक 631.50 रुपये के निचले लेवल तक जा फिसला था. 

वहीं बल्क और ब्लॉक डील्स के डेटा को देखें तो 2023 में अडानी समूह ने 37,000 करोड़ रुपये के वैल्यू के स्टॉक्स बेचे हैं. प्रमोटर ने अडानी ग्रीन के 11,200 करोड़, अडानी एंटरप्राइजेज 9600 करोड़, अडानी पावर के 8700 करोड़ रुपये, अडानी पोर्ट्स के 5300 करोड़ और अडानी एनर्जी सोल्यूशंस के 1900 करोड़ रुपये के स्टॉक्स बेचे हैं. 

ये भी पढ़ें 

Crude Oil Worth: 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचा कच्चा तेल, जुलाई से सितंबर तिमाही में 30% तक बढ़ी कीमत

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: