Wednesday, December 6, 2023
Ads

Aditya spacecraft reaches 9.2 lakh kilometers away from Earth how much journey is still left know


Aditya Mission Updates : भारत का पहल सौर मिशन आदित्‍य एल-1 (Aditya L1) लगातार अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है। इस स्‍पेसक्राफ्ट ने पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव क्षेत्र से बाहर निकलकर धरती से 9.2 लाख किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर ली है। यह इसकी कुल यात्रा का आधे से भी ज्‍यादा है। आदित्‍य स्‍पेसक्राफ्ट को पृथ्‍वी से 15 लाख किलोमीटर का सफर तय करके उस L1 पॉइंट तक पहुंचना है, जहां से वह सूर्य को लगातार मॉनिटर कर सके। 

‘आदित्य एल1′ जिस एल1 पॉइंट पर पहुंचेगा, उसे लैग्रेंजियन पॉइंट कहा जाता है। वहां पहुंचकर आदित्‍य स्‍पेसक्राफ्ट सूर्य में होने वाली गतिविधियों को मॉनिटर करेगा। गौरतलब है कि हमारा सूर्य अपने सौर चक्र से गुजर रहा है और बहुत अधिक एक्टिव है। इस वजह से उसमें सनस्‍पॉट उभर रहे हैं। उन सनस्‍पॉट्स से सोलर फ्लेयर (What’s photo voltaic flare) और कोरोनल मास इजेक्‍शन (What’s coronal mass ejection) जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। 

भारतीय स्‍पेस एजेंसी इसरो (ISRO) ने देश के पहले सूर्य मिशन के तहत ‘आदित्य एल1′ स्‍पेसक्राफ्ट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से पोलर सैटेलाइट लॉन्च वीकल (पीएसएलवी)-सी57 के जरिए 2 सितंबर को लॉन्‍च किया था। 

‘आदित्य एल1′ अपने साथ सात पेलोड लेकर गया है। इनमें से 4 पेलोड सूर्य के प्रकाश का निरीक्षण करेंगे और बाकी 3 पेलोड उसके प्लाज्मा और चुंबकीय क्षेत्र को समझेंगे। हर रोज हजारों की संख्‍या में तस्‍वीरें इसरो के कमांड सेंटर में भेजी जाएंगी, जहां वैज्ञानिकों की टीम उनका विश्‍लेषण करेगी और किसी भी आपात स्थिति में अलर्ट जारी किया जा सकेगा। 

सूर्य में जारी गतिविधियों का दौर साल 2025 तक जारी रहने की उम्‍मीद है। इस दौरान सोलर फ्लेयर, कोरोनल मास इजेक्‍शन जैसी घटनाएं होती रहेंगी। इनका असर पृथ्‍वी पर भी होता है। एक पावरफुल सोलर फ्लेयर धरती पर अस्‍थायी रेडियो ब्‍लैकआउट की वजह बन सकता है। हमारे सैटेलाइट्स को नुकसान पहुंचा सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: