Thursday, December 7, 2023
Ads

Amazon Great Indian Festival 2023 Sale Best 5G smartphones under Rs 20000


Amazon Nice Indian Pageant 2023 Sale अब हर किसी के लिए शुरू हो गई है। आज यानी 8 अक्‍टूबर से प्राइम मेंबर्स के साथ-साथ नॉन प्राइम मेंबर्स भी सेल में खरीदारी कर रहे हैं। ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म की तरफ से तमाम प्रोडक्‍ट्स पर डील्‍स और डिस्‍काउंट पेश किया जा रहा है। स्‍मार्टफोन की कीमतों में भी कमी देखने को मिली है। SBI कार्ड यूजर्स को एक्‍स्‍ट्रा डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में बहुत से लोगों की नजर एक अच्‍छे 5G स्‍मार्टफोन पर है। हम आपको 20 हजार रुपये से कम में ‘बेस्‍ट’ 5G स्‍मार्टफोन्‍स के बारे में बता रहे हैं। 
 एमेजॉन सेल में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G को 17499 रुपये में हासिल किया जा सकता है। एक हजार रुपये के कूपन डिस्‍काउंट और 1500 रुपये के बैंक डिस्‍काउंट से यह मुमकिन हो पाता है। फोन में 108MP का कैमरा, 67W की चार्जिंग, 120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्‍प्‍ले जैसी खूबियां हैं। 
Purchase Now : Rs 17499
 Amazon सेल 2023 में Samsung Galaxy M14 5G स्‍मार्टफोन को छूट के साथ लिया जा सकता है। Samsung Galaxy M14 5G को 10490 रुपये में लिया जा सकता है। इसमें 50 मेगापिक्‍सल का कैमरा और 6 हजार एमएएच बैटरी की खूबियां हैं।
Purchase Now : Rs 10490
 Redmi 12 5G के 4GB + 128GB वेरिएंट को Amazon Nice Indian Pageant 2023 Sale में SBI कार्ड की मदद से 10799 रुपये में लिया जा सकता है। यह भारत में आया पहला स्‍मार्टफोन है, जिसमें स्‍नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर लगाया गया है। फोन में फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले, 5 हजार एमएएच बैटरी जैसी खूबियां हैं।  
Purchase Now : Rs 10799 
 Realme Narzo 60x 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को पिछले महीने ही 12,999 रुपये में लॉन्‍च किया गया है। Amazon Nice Indian Pageant 2023 sale में इसे सिर्फ 10800 रुपये में हासिल किया जा सकता है। सेल प्राइस के तहत इसके दाम 11999 रुपये रखे गए हैं। एसबीआई कार्ड यूजर्स को मिल रही 1199 रुपये की छूट कीमत को 10800 रुपये पर पहुंचा देती है। 
Purchase Now : Rs 10800
 



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: