Sunday, December 10, 2023
Ads

Bitcoin Returns to Green, Price Increased USD 277 in Single Day


मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में गुरुवार को लगभग 0.91 प्रतिशत की तेजी थी। इसका प्राइस लगभग 27,680 डॉलर पर था। पिछले एक दिन में बिटकॉइन का प्राइस 277 डॉलर बढ़ा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अक्टूबर में क्रिप्टो मार्केट में कंसॉलिडेशन हो सकता है और इससे लंबी अवधि के इनवेस्टर्स को मौके मिलेंगे। 

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether में भी तेजी थी। इसका प्राइस 0.8 प्रतिशत बढ़कर 1,643 डॉलर पर था। प्रॉफिट वाली अन्य क्रिप्टोकरेंसीज में Avalanche, Binance Coin, Cardano, Dogecoin, Polygon, Litecoin, Chainlink, Monero, Cronos और Bitcoin SV शामिल थी। Tether, Ripple, USD Coin, Solana, Tron और Polkadot के प्राइसेज घटे हैं। पिछले एक दिन में क्रिप्टो मार्केट का वैल्यूएशन 0.74 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.09 लाख करोड़ डॉलर पर है। 

क्रिप्टो फर्म CoinDCX की रिसर्च टीम ने Devices 360 को बताया, ” CoinDCX पर Avalanche का AVAX अच्छा प्रदर्शन करने वाली क्रिप्टोकरेंसीज में सामिल है। इसमें पिछले एक दिन में आठ प्रतिशत की तेजी आई है।” CoinSwitch Markets Desk के सीनियर मैनेजर, Shubham Hudda ने कहा, “Polygon से Jayanti Kanani का बाहर निकलना एक महत्वपूर्ण डिवेलपमेंट है। उन्होंने एक नई यात्रा पर जाने का संकेत दिया है, जिसका मतलब एक नया वेंचर शुरू करना हो सकता है।” हाल ही में बैंकरप्ट FTX एक्सचेंज अपने 3.4 अरब डॉलर से अधिक के क्रिप्टो एसेट्स बेचने की कोर्ट से अनुमति मिली थी। इससे मार्केट में बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि मौजूदा प्राइसेज में पहले ही इसके असर को शामिल किया गया है। FTX के पास Solana में बड़ी होल्डिंग है लेकिन इनमें से अधिकतर स्टेक्ड है और बेचने के लिए उपलब्ध नहीं है। 

बिटकॉइन ने पिछले वर्ष लगभग 68,000 डॉलर का हाई लेवल छुआ था। इसके बाद से इसके प्राइस में भारी गिरावट हुई है। इससे इनवेस्टर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ क्रिप्टो फर्मों के दिवालिया होने से भी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट आई थी। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्रिप्टो सेगमेंट के लिए रूल्स बनाने पर जोर दिया था। उनका कहना था कि टेक्नोलॉजी के डिवेलपमेंट के साथ रफ्तार बनाए रखने की जरूरत है। इससे पहले फाइनेंस मिनिस्ट्री और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने भी क्रिप्टो के लिए रूल्स बनाने का पक्ष लिया था। 
 



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: