World Cup Closing: क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल ने एयरलाइन्स के लिए वो कर दिखाया, जो दीवाली भी नहीं कर पाई थी. एक दिन में हवाई यात्रा करने वालों का रिकॉर्ड टूट गया है. शनिवार को देश भर में लगभग 4.6 लाख लोगों ने हवाई यात्रा की, जो कि अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. इस साल दीवाली पर भी यात्रियों की संख्या में उछाल आया था. मगर, वर्ल्ड कप फाइनल के भारत के पहुंचने से लोगों में अहमदाबाद पहुंचने का उत्साह देखा गया और नया रिकॉर्ड बन गया. इस दौरान बढ़े हुए किराए से एयरलाइन्स ने जमकर कमाई भी की.
त्योहारों में महंगे किराये ने तोड़ दिया था लोगों का दिल
इस त्योहारी सीजन में कभी भी एक दिन में हवाई यात्रा करने वालों की संख्या 4 लाख नहीं पहुंच पाई थी. इसका जिम्मेदार एयरलाइन्स को माना जा रहा था. उन्होंने बढ़ती मांग के चलते दीवाली से एक महीना पहले ही एयर फेयर में काफी इजाफा कर दिया था. इतने ज्यादा किराये के चलते बहुत बड़ी संख्या में लोग ट्रेन के एसी क्लास टिकटों की ओर चले गए. इससे एयरलाइन्स राह ताकती रह गईं. उनको काफी पहले से किराया बढ़ाने का दाव उल्टा पड़ गया. मगर, वर्ल्ड कप फाइनल के लिए लोगों ने 20 से 40 हजार रुपये के टिकट भी खरीदे.
Submit-Covid, India’s home aviation’s turnaround story has not simply been overwhelming however inspiring as nicely. Optimistic perspective, progressive insurance policies, and deep belief amongst passengers are taking it to new heights with each flight, every single day. pic.twitter.com/XaSHYc2xzw
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) November 19, 2023
सिंधिया-अडानी ने दी बधाई
विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखा कि 18 नवंबर को भारतीय विमानन उद्योग ने इतिहास रच दिया. इस दिन हमने 4,56,748 पैसेंजर को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया. शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट ने भी एक दिन में सबसे ज्यादा पैसेंजर देखे. अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने X पर लिखा कि हमारे लिए ऐतिहासिक अवसर है. मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही दिन में 1.61 लाख से भी ज्यादा यात्री पहुंचे.
सितंबर से ही बढ़ा दिया था किराया
एयरलाइन्स ने सितंबर के आखिरी सप्ताह से ही एडवांस बुकिंग का फेयर बढ़ाना शुरू कर दिया था. अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से शुरू होने जा रहे त्योहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए विमानन कंपनियों के इस दाव का उल्टा असर हुआ और रेलवे का रुख कर लिया. मगर, दीवाली और छठ पूजा से वापस लौटने वालों और क्रिकेट ने एयरलाइन्स की झोली भर दी. लोगों ने खूम महंगे टिकट खरीदे सोमवार को अहमदाबाद से मुंबई की टिकट 18 से 28 हजार रुपये तक की है. साथ ही अहमदाबाद से दिल्ली का टिकट 10 से 20 हजार के बीच है. हालांकि, आगे यह किराया घटता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें
PhysicWallah Layoff: फिजिक्स वाला में 120 एंप्लाइज की जाएगी नौकरी, क्यों लटकी यहां छंटनी की तलवार-जानें