Sunday, December 10, 2023
Ads

earth photo day and night are split in half esa says winter is coming


स्‍पेस एजेंसियों की नजर हमारे सौर मंडल पर बनी रहती है। तमाम सैटेलाइट्स अंतरिक्ष से सूर्य और पृथ्‍वी समेत हमारे ग्रहों को एक्‍सप्‍लोर करते हैं। इसी कड़ी में यूरोपीय स्‍पेस एजेंसी (ESA) ने शनिवार को एक तस्‍वीर शेयर की। इसमें पृथ्‍वी की सतह के आधे हिस्‍से में दिन और आधे में रात देखी जा सकती है। सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट की गई इमेज यह भी बताती है कि उत्तरी गोलार्ध (Northern Hemisphere) में शरद ऋतु का आगमन होने वाला है। स्‍पेस एजेंसी ने इसकी तस्‍दीक करते हुए लिखा, सर्दियां आ रही हैं। हमारे सूर्य ने आकाशीय भूमध्‍य रेखा (celestial equator) को पार कर लिया। यह दर्शाता है कि उत्तरी गोलार्ध में सर्दियों का आगमन होने जा रहा है। 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, इस तस्‍वीर पर यूजर्स भी रिएक्‍शन दे रहे हैं। एक ने लिखा, यह दिलचस्‍प पोस्‍ट है। अन्‍य यूजर ने लिखा, अव‍िश्‍वसनीय! ईएसए ने जो फोटो दिखाई है, उसमें अफ्रीका, यूरोप और मध्य पूर्व के इलाके को साफतौर पर देखा जा सकता है। 
 

स्‍पेसडॉटकॉम के अनुसार, उत्तरी गोलार्ध में खगोलीय रूप से शरद ऋतु की शुरुआत हो गई और दक्षिणी गोलार्ध में वसंत (spring) की शुरुआत हुई है। रिपोर्ट कहती है कि सूर्य अब पृथ्‍वी के दक्षिणी गोलार्ध की तरफ सीधी रोशनी के साथ शिफ्ट हो रहा है। बीते 6 महीने हमारे ग्रह के उत्तरी हिस्से पर सूर्य की सीधी रोशनी रही थी। 

रिपोर्ट के कहती है कि साल के ज्‍यादातर समय पृथ्वी की धुरी या तो सूर्य की ओर या उससे दूर झुकी रहती है। इसका मतलब है कि हमारे ग्रह के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से को सूर्य से अलग-अलग लेवल पर रोशनी मिलती है। हालांकि सूर्य की रोशनी दोनों गोलार्धों में समान रूप से आती है। 

भारतीय उपमहाद्वीप की बात करें, तो मॉनसून अब धीरे-धीरे देश के उत्तरी हिस्‍से से विदाई लेना शुरू कर देगा। अक्‍टूबर के दूसरे सप्‍ताह के बाद मौसम में थोड़ा बदलाव दिखना शुरू हो जाएगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: