Tuesday, September 26, 2023
Ads

Elista ELS V2210 LED monitor price in india rs 6999 launched with 21.5 inch ips FHD screen specifications details


Elista ने भारत में अपना नया मॉनिटर पेश किया है। डिस्प्ले प्रोडक्ट्स रेंज को बढ़ाते हुए कंपनी ने यह अल्ट्रा स्लिम डिस्प्ले डिवाइस पेश किया है। खास बात है कि यह Made in India प्रोडक्ट है, यानि कि मॉनिटर को भारत में ही बनाकर तैयार किया गया है। इसमें बेजल लेस डिस्प्ले है जिसके बारे में कंपनी ने कहा है कि यह शार्प और क्रिस्प विजुअल एक्सपीरियंस दे सकता है। इसका डिस्प्ले एक IPS पैनल है जिसमें 500000:1 डाइनेमिक कंट्रास्ट रेश्यो मिलता है। इसके प्राइस और स्पेसिफिकेशंस पर एक नजर डाल लेते हैं। 
 

Elista ELS V2210 LED monitor value

Elista ELS V2210 LED मॉनिटर को कंपनी ने 6,999 रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस में लॉन्च किया है। हालांकि इसका ओरिजनल प्राइस 15,999 रुपये है। इसे कंपनी के रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है, जो कि देश में 10,000 के लगभग संख्या में मौजूद हैं।  
 

Elista ELS V2210 LED monitor specs

एलिस्टा ईएलएस वी2210 एलईडी मॉनिटर के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें तो यह 21.5 इंच डिस्प्ले में दिया गया है। डिस्प्ले डिवाइस को कई तरह के अन्य डिवाइसेज जैसे लैपटॉप, डेस्कटॉप, होम स्टूडियो, गेमिंग रिग आदि से कनेक्ट किया जा सकता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए VGA और HDMI इनपुट मिलता है। इसका डिस्प्ले एक IPS पैनल है जिसमें 500000:1 डाइनेमिक कंट्रास्ट रेश्यो मिलता है। यह 16.7 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। 

डिस्प्ले में क्रिस्टल क्लियर कंटेंट देखा जा सकता है जिसके लिए यह 1920×1080 पिक्सल वाले फुल एचडी रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसके माध्यम से मल्टीमीडिया स्ट्रीमिंग, गेमिंग और दूसरे तरह के कई प्रोडक्टिव काम किए जा सकते हैं। गेमिंग के लिए यह फ्लिकर फ्री टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है, जिससे कि इसमें बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। कंटेंट को 178 डिग्री व्यूइंग एंगल तक देखा जा सकता है। इसका स्टैंड मेटल का बना है जो इसे मजबूती देता है। इसके अलावा इसे दीवार पर भी लगाया जा सकता है। रिटेल बॉक्स में कंपनी ने एचडीएमआई केबल, पावर कॉर्ड, मेटल स्टैंड, और यूजर मेन्युअल दिया है जिससे इसे आसानी से इंस्टॉल किया जा सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,871FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: