Sunday, December 10, 2023
Ads

Gold And Silver Prices May Increase Due To Israel Hamas War


Gold-Silver Value Hike: इजराइल और गाजा में युद्ध का असर अब सोना और चांदी के मार्केट पर भी दिखने लगा है. भौतिक बाजार में सोने की मांग तेजी से बढ़ी है, जिस कारण गोल्ड और सिल्वर का प्रीमियम तेजी से बढ़ा है. सोने का प्रीमियम 700 रुपये बढ़कर 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो चुका है. पहले यह 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यह प्रीमियम इतना तेजी से बढ़ा है कि कुछ जगहों पर सर्राफा डीलरों को सोना बेचने से मना कर दिया गया है. 

वहीं चांदी में प्रीमियम 1000 रुपये प्रति 1 किलो बढ़कर 3500 रुपये प्रति 1 किलो हो गया है. पहले यह 2500 प्रति 1 किलो था. इन दोनों धातुओं के प्रीमियम में तेज बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि सोना और चांदी की कीमत में उछाल आ सकती है. 

बढ़ सकती है सोने चांदी की कीमत  

इजराइल में युद्ध के बाद सोने-चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर भारत में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में भारत में भी इन धातुओं की मांग तेजी से बढ़ने की संभावना है, जिस कारण सोना और चांदी की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी हो स​कती है. 

दोबारा उच्चतम कीमत पर पहुंच सकता है सोना 

हाल ही में सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 5 हजार अंक नीचे आ गया और चांदी अपने उच्चतम स्तर से 13000 अंक नीचे आ गई है. इस कारण दुकानदारों और निवेशकों को फोकस सोना और चांदी खरीदारी पर ज्यादा है. दूसरी ओर, सोने की मांग को देखते हुए डीलर्स सोना और चांदी अभी नहीं बेचना चाहते हैं. 

आज सोना और चांदी की कीमत 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 56,539 रुपये, 22 कैरेट 51,790 रुपये और 18 कैरेट 42,404 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 67,095 रुपये किलो है. 

भारत में सोना चांदी की खपत 

भारत में सोने और चांदी की खपत ज्वैलरी, निवेश और केंद्रीय बैंक में रिजर्व के द्वारा होती है. भारत में सोने की खपत हर साल 700-800 टन होती है, जिसमें से 1 टन का उत्पादन भारत में ही होता है और बाकी आयात किया जाता है. 

ये भी पढ़ें 

GST on Millet: मल्टीग्रेन आटा और ब्रेड है पसंद? खुश हो जाइए, त्योहारों से पहले अब कम हो जाएगा भाव

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: