Thursday, December 7, 2023
Ads

Google doodle on ICC Men’s Cricket World Cup 2023 watch


Google Doodle on Cricket World Cup 2023 : आईसीसी के पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के मुकाबलों की शुरुआत आज से होने जा रही है। इस मौके को हर कोई अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है। टेक दिग्‍गज Google ने भी गूगल डूडल (Google Doodle) के जरिए क्रिकेट विश्‍व कप की शुरुआत का जश्‍न मनाया है। गूगल सर्च इंजन के होम पेज पर एक एनिमेशन के जरिए क्रिकेट विश्‍व कप को प्रदर्शित किया गया है। इसमें 2 ‘नन्‍हे’ प्‍लेयरों को रन लेने के लिए दौड़ते हुए दिखाया जा रहा है।  

उस पर क्लिक करते ही ICC Males’s Cricket World Cup 2023 से जुड़ीं डिटेल्‍स दिखाई देती हैं। आज पहला मुकाबला इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा। कल पाकिस्‍तान और नीदरलैंड्स की टीमें आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया के साथ खेलेगी, जोकि 8 अक्‍टूबर को है। 

गूगल डूडल पर क्लिक करते ही जो पेज खुलता है, उसमें Cricket World Cup 2023 से जुड़ीं सभी डिटेल्‍स सामने आती हैं। कब कौन सा मैच है? पॉइंट्स टेबल, विश्‍वकप से जुड़ी खबरें और प्‍लेयर्स की इन्‍फर्मेशन को एक ही जगह पर एक्‍सेस किया जा सकता है। 

इस बार विश्‍वकप की मेजबानी भारत को मिली है। कुल 10 टीमें विश्‍वकप में हिस्‍सा ले रही हैं। जानकारी के अनुसार, ग्रुप स्‍टेज में 45 मैच खेले जाएंगे। हरेक टीम को एक बार अन्य सभी से भिड़ना होगा। इस साल, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें वर्ल्‍डकप का हिस्‍सा हैं। 

नॉकआउट में सिर्फ 4 टीमों को जगह मिलेगी। दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में होगा। टूर्नामेंट के मैच देश के अलग-अलग शहरों- अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, बंगलूरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, धर्मशाला और पुणे के स्टेडियमों में खेले जाएंगे। पहले मैच में 2019 की चैपिंयन इंग्‍लैंड की टीम उस साल की रनर अप रही न्‍यूजीलैंड की टीम से भिड़ेगी। 
 



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: