Wednesday, December 6, 2023
Ads

Google Pixel 8 Pro और Pixel 8 Pro के स्पेसिफिकेशंस और कीमत का खुलासा


Google 4 अक्टूबर को Pixel 8 सीरीज को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस फोन की लुक्स से लेकर कीमत तक कई लक्स आ चुकी हैं। इस पोस्ट में हम Pixel 8 Professional की अब तक आई डिटेल्स की जानकारी दे रहे हैं, जिससे आपको यह पता लग जाएगा कि Pixel 8 Professional किन स्पेसिफिकेशंस के साथ आ सकता है। 

Pixel 8 Professional  का डिजाइन और डिस्प्ले 

लीक्स के अनुसार, Pixel 7 Professional की तुलना में इस फोन में काफी बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। इसका कैमरा वाइजर और ओवरऑल लुक लगभग एक समान रहने वाली है। वाइजर पर ट्रिपल बैक कमर के लिए बड़ा कटआउट देखने को मिलेगा। इसका बिल्ड मटेरियल भी वही अल्युमिनियम और ग्लास का होगा।   

डिवाइस के फ्रंट में फ्लैट 6.7 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले, 3120×1440 पिक्सल रिजोल्यूशन, 1-120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 2,400 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस मिलेगी। स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया जाएगा। फोन IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आएगा। डाइमेंशन की बात करें तो इस फोन की लंबाई 162.6mm, चौड़ाई 76.5mm, मोटाई 8.7mm डाइमेंशन और वजन में 213 ग्राम होगा। 
 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Pixel 8 Professional नए Tensor G3 SoC के साथ आएगा। ऐसा माना जा रहा है कि यह सैमसंग के Exynos 2300 SoC पर बेस्ड होगा। सैमसंग के 3nm नोड पर बानी यह चिप पिछले मॉडल से काफी बेहतर और कूल काम करेगी। Pixel 8 Professional में यूएस में 12GB रैम और 1TB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। बाकी जगह 512GB स्टोरेज तक का ऑप्शन दिया जाएगा। फोन 5,050mAh बैटरी के साथ आएगा जो 30W फास्ट चार्जिंग 23W Qi-वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा। यह वाईफाई 7 और ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करेगा। फोन एंड्राइड 14 के साथ आएगा और इसे 5 बड़े ओएस अपडेट्स के साथ 7 साल के सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे। 

कैमरा सेटअप

Pixel 8 Professional में 50 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा और 48 मेगापिक्सल का Sony IMX787 अल्ट्रावाइड कैमरा मिलेगा। इसमें ऑटोफोकस के साथ वाइड 125.5° फील्ड ऑफ व्यू भी होगा। साथ ही इसमें 48 मेगापिक्सल का 5x ऑप्टिकल जूम के साथ सैमसंग GM5 टेलीफोटो कैमरा भी दिया जाएगा। यह डिजिटली 30x तक जूम कर आएगा। सेल्फीज के लिए पिक्सल 8 प्रो में 10.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। 

Pixel 8 Professional की कीमत

 
कीमत की बात करें तो यूके और यूरोप में Pixel 8 Professional £999/€1099 (1,01,350/96,773) में आएगा। यूएस की कीमत की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार,स्मार्टफोन $899 (लगभग 74,776 रुपये) से शुरू होगा। गूगल फोन को प्री-आर्डर करने पर Pixel Watch 2 साथ में फ्री देगा। गूगल फोन को 3 कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में लेकर आएगा।
 



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: