Saturday, December 2, 2023
Ads

Honda Delivers 200 Elevate SUV in Chennai in A Single Day


बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में शामिल Honda ने Elevate SUV की चेन्नई में एक दिन में 200 यूनिट्स की डिलीवरी की है। इस मिड-साइज SUV को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इसका प्राइस 10,99,900 रुपये से 15,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसे चार वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया गया है। 

कंपनी ने एक मेगा इवेंट में Elevate SUV की 200 यूनिट्स की डिलीवरी की है। इसके 90 प्रतिशत से अधिक कंपोनेंट्स की लोकल सोर्सिंग की गई है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की राजस्थान में तापूकारा की फैक्टरी में की जा रही है। इसके इंटीरियर में काफी स्पेस दिया गया है। इसके अलावा Elevate में 458 लीटर का कार्गो स्पेस है। इसे Phoenix Orange Pearl, Obsidian Blue Pearl, Radiant Crimson Metallic, Platinum White Pearl, Golden Brown Metallic, Lunar Silver Metallic और Meteoroid Grey Metallic कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। 

Honda Elevate में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर का DOHC i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 6,600 rpm पर 119 BHP की पावर और 4,300 rpm पर 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT विकल्प मिलता है। इसका मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq, VW Taigun, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota City Cruiser से है। 

इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले, 7 इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, डोर-पैनल माउंटेड ओआरवीएम, एलईडी हेडलाइट्स, कनेक्टेड एलईडी लाइट्स दी गई हैं। सुरक्षा के लिए Elevate में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, ऑटोमैटिक इमेरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्टऔर हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स हैं। देश में पिछले कुछ वर्षों में SUV की कैटेगरी में बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस वजह से बहुत सी ऑटोमोबाइल कंपनियां इस कैटेगरी में अपने मॉडल लॉन्च कर रही हैं। हाल ही में दक्षिण कोरिया की Hyundai ने माइक्रो SUV Exter को लॉन्च किया था। इसके कुछ वेरिएंट्स के लिए वेटिंग पीरियड एक वर्ष तक पहुंच गया है। हालांकि, Exter के बाकी वेरिएंट्स के लिए यह लगभग छह महीने का है। ह्युंडई ने इसे सात वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है। 
 



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: