Monday, December 11, 2023
Ads

Honda electric N Van e unveiled with 210 Km range work also as a power backup know price


दुनियाभर का ऑटो मार्केट प्रयोगों के दौर से गुजर रहा है। कंपनियां ऐसे वीकल्‍स के निर्माण पर आगे बढ़ रही हैं, जो ट्रांसपोर्टेशन से दो कदम आगे की बात करते हैं। जानी मानी होंडा (Honda) एक ऐसी N-Van e को लॉन्‍च करने की तैयारी में है, जो लगभग 210 किलोमीटर रेंज का दावा करती है। रिपोर्ट के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक वीकल की सबसे बड़ी खूबी है कि वक्‍त पड़ने पर इससे घर को बिजली सप्‍लाई भी की जा सकती है। बताया जाता है कि इस वीकल को बिजनेस और पर्सनल यूज के लिए बनाया गया है।   

electrek की रिपोर्ट के अनुसार, होंडा ने पिछले साल ऐलान किया था कि वह N-Van e को हल्‍के कर्मशल ईवी के तौर पर लाएगी। यह गैस से चलने वाली N-Van का इलेक्ट्रिक वर्जन है। हालांकि गाड़ी का बाहरी हिस्‍सा गैस से चलने वाली N-Van जैसा ही है। 

N-Van e को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जरूरत पड़ने पर इसमें अंदरुनी बदलाव किए जा सकते हैं। गाड़ी में दी गई पैसेंजर्स सीट्स को फोल्‍ड किया जा सकता है। रिपोर्ट कहती है कि होंडा एन-वैन ई को 3 ट्र‍िम्‍स- L4, FUN और L2 के नाम से लाया जाएगा। 

यह गाड़ी पोर्टेबल मोबाइल स्‍टेशन की तरह भी काम करती है और 1500W की क्षमता से पैक है। जरूरत पड़ने पर इस वैन की मदद से बिजली सप्‍लाई करके कई इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स आइटम चलाए जा सकते हैं। घरेलू उपकरणों जैसे- पंखे, बल्‍ब आदि को इससे सप्‍लाई पहुंचाई जा सकती है। 

दावा है कि यह करीब 210 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। गाड़ी में दिया गया ECON मोड एयर कंडीशनर को कम बिजली इस्‍तेमाल करने देता है, जिससे रेंज बढ़ाने में मदद मिलती है। इससे सबसे पहले जापान में लाया जाएगा। फ‍िलहाल यह वैन टेस्टिंग के दौर से गुजर रही है। 28 अक्‍टूबर को जापान मोबिलिटी शो में इसका प्रोटोटाइप दिखाए जाने की बात है। इसकी कीमत 10 हजार डॉलर यानी करीब 8.31 लाख रुपये से कम हो सकती है।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: