HMSI का सितंबर में एक्सपोर्ट लगभग 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 35,196 यूनिट्स का रहा। कंपनी ने BS6 स्टेज 2 नॉर्म्स का पालन करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल्स को अपडेट किया है। इसके अलावा इसने कुछ नए प्रोडक्ट भी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Activa का लिमिटेड एडिशन दो कलर्स में लॉन्च किया है। इसके 109.51 cc सिंगल-सिलेंडर इंजन को बरकरार रखा गया है। यह BS6 OBD2 का पालन करता है। इसकी अधिकतम पावर 7.37 bhp और पीक टॉर्क 8.90 Nm का है।
पिछले महीने कंपनी ने SP125 स्पोर्ट्स एडिशन मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। इसका प्राइस 90,567 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह देश भर में होंडा रेड विंग डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। इस मोटरसाइकिल में पहले से बेहतर टैंक डिजाइन, मैट मफलर कवर और नए ग्राफिक्स दिए गए हैं। यह First rate Blue Metallic और Heavy Gray Metallic कलर्स में उपलब्ध होगी। इसमें ब्राइट LED हेडलैम्प, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ माइलेज से जुड़ी जानकारी भी मिलती है।
SP125 स्पोर्ट्स एडिशन में 123.94 cc, सिंगल सिलेंडर BS 6, OBD2 कम्प्लायंट PGM-FI इंजन है, जो 8 kW की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। HMSI इस मोटरसाइकिल के साथ स्पेशल 10 वर्ष की वॉरंटी दे रही है जिसमें तीन वर्ष की स्टैंडर्ड वॉरंटी और सात वर्ष की वैकल्पिक वॉरंटी शामिल है। इससे पहले कंपनी ने Hornet 2.0 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था। इसमें Hornet की तुलना में कुछ सुधार हुए हैं। इस मोटरसाइकिल में OBD2 कम्प्लायंट इंजन है। इसमें 184.4cc सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,500 rpm पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 rpm पर 15.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकिल में नया असिस्ट और स्लिपर क्लच भी है जो अपशिफ्ट को आसान बनाता है। Hornet 2.0 का प्राइस 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Supply hyperlink