Saturday, December 2, 2023
Ads

Honor Play 50 Plus with 6000mah battery 12gb ram 50mp camera Launch date 10 october all details here


Honor Play 50 Plus चीन में लॉन्च होने जा रहा है जिसके लिए कंपनी ने कथित तौर पर लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। फोन को Honor Play 40 का सक्सेसर बताया जा रहा है। फोन का पोस्टर भी कंपनी ने रिलीज कर दिया है। इसमें पंच होल डिस्प्ले मिलने वाला है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर होंगे। फोन में 50 मेगापिक्सल मेन लेंस वाला डुअल कैमरा बताया गया है। आइए जानते हैं अन्य डिटेल्स।

Honor Play 50 Plus कंपनी की ओर से लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में एंट्री करने जा रहा है। इसकी लॉन्च डेट कंपनी की ओर से (through) कंफर्म कर दी गई है जो कि 10 अक्टूबर है। कल फोन चीन में लॉन्च होने जा रहा है और इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। Honor Play 50 Plus एक 5G डिवाइस होगा। कंपनी ने इसके प्रोसेसर का खुलासा नहीं किया है। फोन में 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज बताई गई है। 

6000mAh बैटरी से लैस होगा Honor Play 50 Plus जिसमें कंपनी 35W फास्ट चार्जिंग फीचर भी दे सकती है। फोन में पंच होल डिस्प्ले मिलने वाला है। यह एक LCD पैनल बताया गया है। फोन के कैमरा के बारे में कहा गया है कि यह 50 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। अन्य स्पेसिफिकेशंस का अंदाजा इसके पहले आए Honor Play 40 Plus से लगाया जा सकता है। 

Honor Play 40 Plus में 6.74 इंच का आईपीएस एलसीडी पैनल मिलता है जिसमें HD प्लस रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में Dimensity 700 चिपसेट मिलता है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग है। फोन 6000 एमएएच बैटरी से लैस है और 22.5 फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा आता है। रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। फोन एंड्रॉयड 12 के साथ लॉन्च किया गया था। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: