अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple और दक्षिण कोरिया की Samsung भी देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ा रही हैं केंद्र सरकार की ओर से ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस वजह से बहुत सी ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनियां देश में अपनी यूनिट लगा रही हैं या भारतीय कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की संभावना को तलाशा जा रहा है। देश में HP के सीनियर डायरेक्टर (पर्सनल सिस्टम्स), Vickram Bedi ने बताया, “देश में क्रोमबुक्स की मैन्युफैक्चरिंग से स्टूडेंट्स को अफोर्डेबल PC उपलब्ध कराए जा सकेंगे। सरकार की मेक इन इंडिया से जुड़ी कोशिश का हम समर्थन करना जारी रखेंगे।” इस बारे में गूगल की हेड ऑफ एजुकेशन (साउथ एशिया), Bani Dhawan का कहना था, “HP के साथ क्रोमबुक्स की मैन्युफैक्चरिंग देश में एजुकेशन के बड़े डिजिटल बदलाव की हमारी कोशिश में एक महत्वपूर्ण मोड़ है।”
सैमसंग ने भी भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की तैयारी की है। कंपनी के स्मार्टफोन्स का पहले ही देश में प्रोडक्शन किया जा रहा है। सैमसंग ने अगले महीने से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की अपनी फैक्टरी में लैपटॉप भी बना सकती है। इससे केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया स्कीम को बढ़ावा मिलेगा। इस स्कीम के तहत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंसेंटिव दिए जाते हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने स्मार्टफोन्स का प्रोडक्शन करने वाली ग्रेटर नोएडा की फैक्टरी में नई लैपटॉप मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की तैयारी की है। इस यूनिट की वार्षिक 60,000-70,000 लैपटॉप बनाने की क्षमता होगी। इस यूनिट की शुरुआत अगले महीने की जाएगी। पिछले महीने सरकार ने पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप और टैबलेट के इम्पोर्ट के लिए लाइसेंसिंग की शर्त लगाई थी। इसका उद्देश्य देश में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाना है। मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, Rajeev Chandrasekhar ने बताया था कि नए नियम से देश में विश्वसनीय सिस्टम्स और प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल को सुनिश्चित किया जा सकेगा। प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की तैयारी की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Supply hyperlink