Tuesday, December 12, 2023
Ads

Indian Railway Extended Operationals Of Special Trains On These Route For Festival Season See List


Indian Railways Particular Practice: त्योहारों का सीजन आ रहा है. ऐसे में शहर से घर जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, जिस कारण कंफर्म टिकट और यात्रा संबंधी कई समस्याएं आती हैं. अब रेलवे ने इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का फैसला किया है. इससे यात्रियों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी. 

पश्चिमी रेलवे ने समय और रूट का ध्यान रखते हुए स्पेशल किराये पर कुल आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की यात्राएं बढ़ा दी हैं. वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रेन संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर वीकली स्पेशल, 6 अक्टूबर से बढ़ाकर अब 13 अक्टूबर तक कर दी गई है. 

इन ट्रेनों के भी बढ़ाए गए फेरे 

  • ट्रेन संख्या 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 5 अक्टूबर तक चलने वाली थी, जिसे अब 12 अक्टूबर तक कर दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर तक निर्धारित थी, जो अब 9 अक्टूबर तक चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 1 अक्टूबर तक चलने वाली थी, जो अब 8 अक्टूबर तक चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर वीकली स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर तक चलने वाली थीं, जो अब 12 अक्टूबर तक चलेंगी.
  • ट्रेन संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस वीकली स्पेशल पहले 4 अक्टूबर तक थी और अब 11 अक्टूबर तक चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 09211 गांधीग्राम-बोटाड स्पेशल 30 सितंबर की जगह अब 31 दिसंबर तक चलेगी.
  • ट्रेन संख्या 09212 बोटाद-गांधीग्राम स्पेशल 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है.
  • ट्रेन नंबर 09213 बोटाद – ध्रांगध्रा स्पेशल 30 सितंबर से बढ़ाकर अब 31 दिसंबर तक कर दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 09214 ध्रांगध्रा-बोटाद स्पेशल 30 सितंबर तक चलने वाली थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है.
  • ट्रेन नंबर 09215 गांधीग्राम-भावनगर टर्मिनस स्पेशल को 30 अक्टूबर से बढ़ाकर 1 जनवरी, 2024 तक कर दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 09216 भावनगर टर्मिनस-गांधीग्राम स्पेशल 29 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया गया है.
  • ट्रेन नंबर 09530 भावनगर टर्मिनस-ढोला जंक्शन को 29 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
  • ट्रेन नंबर 09529 ढोला जंक्शन–भावनगर टर्मिनस स्पेशल को पहले 30 अक्टूबर तक निर्धारित था और अब इसे 1 जनवरी 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
  • ट्रेन नंबर 09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल 30 सितंबर तक करने की योजना थी और अब 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है. 

कब से करा सकते हैं बुकिंग 

अगर आप इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट पाना चाहते हैं तो तुरंत बुकिंग करना होगा. रेलवे ने बताया है कि छह अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें 

Dream Job: जुकरबर्ग की कंपनी ने नौकरी से निकाला और पूरा हो गया इस महिला का सपना

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: