Tuesday, December 12, 2023
Ads

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max Being Sold At Premium of Up to Rs 20,000 Above MRP: Report


इस महीने की शुरुआत में लॉन्च हुई iPhone 15 सीरीज की जोरदार डिमांड है। इस सीरीज के iPhone 15 Professional और iPhone 15 Professional Max की भारत सहित कुछ देशों में डिलीवरी में देरी हो सकती है। इससे इन दोनों स्मार्टफोन्स के रिटेल प्राइस से प्रीमियम पर बिकने की रिपोर्ट है। 

भारत और इंटरनेशनल मार्केट में इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 22 सितंबर को शुरू हुई थी। देश भर में Apple के कई ऑथराइज्ड रिटेलर्स के पास iPhone 15 Professional और iPhone 15 Professional Max स्टॉक में उपलब्ध नहीं हैं। इस बारे में Information 18 की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन्हें वास्तविक रिटेल प्राइस से प्रीमियम पर बेचा जा रहा है। इन स्मार्टफोन्स के लिए दिल्ली, जयपुर और ठाणे में कुछ रिटेलर्स को की गई फोन कॉल्स से खुलासा हुआ है कि iPhone 15 Professional Max Pure Titanium के 256 GB वेरिएंट को 1,59,000 के MRP से 20,000 रुपये अधिक पर बेचा जा रहा है। इसी तरह, iPhone 15 Professional Titanium Blue का 256 GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,51,000 रुपये या वास्तविक प्राइस से 6,000 रुपये अधिक पर बेचा जा रहा है। 

iPhone 15 Professional की बिक्री जयपुर में रिटेल प्राइस से 8,000 रुपये अधिक पर हो रही थी। देश में iPhone 15 Professional Max के 1 TB वेरिएंट का प्राइस 1,99,900 रुपये है और इस रिपोर्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र के ठाणे में इसे 2,32,000 रुपये में बेचा जा रहा है। एपल ने आईफोन 15 के Professional मॉडल्स में नए A17 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह चिपसेट A16 की तुलना में बेहतर एफिशिएंसी और अधिक पावर वाला है। एपल ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी ने चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हिस्सा भारत में शिफ्ट करने की तैयारी की है। 

हाल ही में एपल ने भारत में दो रिटेल स्टोर्स भी खोले थे। इन स्टोर्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिछले कुछ वर्षों में देश में आईफोन्स की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। यह पहली बार है कि जब एपल ने देश में बने आईफोन 15 सीरीज के स्मार्टफोन्स को इसकी इंटरनेशनल सेल्स शुरू होने के पहले दिन उपलब्ध कराया है। इससे पहले कंपनी मेड इन इंडिया आईफोन्स की लॉन्च के बाद की तिथि पर बिक्री करती थी। इन स्मार्टफोन्स को एपल की कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn के चेन्नई में प्लांट में बनाया जा रहा है। 
 



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: