Sunday, December 10, 2023
Ads

JSW Infrastructure IPO Subscribed 2.13 Times And Manoj Vaibhav IPO Subscribed 2.25 Times On Last Day Of Subscription


IPO Watch: जेएसडब्ल्यू ग्रुप की कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन मंगलवार को 2.13 गुना रिस्पॉन्स मिला है. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक इश्यू के तहत पेश 13.62 करोड़ शेयरों के मुकाबले 29,02,18,698 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं हैं.

रिटेल इंवेस्टर्स की कैटेगरी को 4.52 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व्ड कोटे को 3.70 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. वहीं क्ववालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के सेगमेंट को 55 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. इश्यू खुलने के पहले शुक्रवार को जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर ने एंकर निवेशकों से 1,260 करोड़ रुपये जुटा लिए थे. 

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर के आईपीओ के बारे में जानें

आईपीओ में पूरी तरह फ्रेश शेयर जारी किए गए हैं और आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 113-119 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसके जरिये कंपनी की 2,800 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है. आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम के जरिए जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर अपने कर्जों के रीपेमेंट, नए प्रोजेक्ट्स की स्थापना और कंपनी के एक्सपेंशन के अलावा जनरल कंपनी वर्किंग की जरूरतों के लिए पूंजी का इस्तेमाल करेगी.

मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स के आईपीओ को मिला 2.25 गुना सब्सक्रिप्शन

ज्वैलरी मेकर फर्म मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स के इनीशियल पब्लिश ऑफरिंग (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन मंगलवार को 2.25 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और आज ये इश्यू क्लोज हो गया है. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक शेयर सेल के तहत की गई 91,20,664 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,05,05,627 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं हैं.

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स के सेगमेंट को 5.18 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि रिटेल इंडीविजुएल इंवेस्टर्स (आरआईआई) के सेगमेंट को 1.66 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. क्ववालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए निर्धारित कोटे को भी 1.06 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है. कंपनी ने इश्यू खुलने के पहले बृहस्पतिवार को एंकर इंवेस्टर्स से 81.05 करोड़ रुपये जुटा लिए थे.

आईपीओ के तहत 210 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू और 28,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश की गई थी. इस ऑफरिंग के लिए प्राइस बैंड 204-215 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. आईपीओ से जुटाई जाने वाली रकम का इस्तेमाल 8 नए शोरूम खोलने और जनरल कंपनी वर्किंग्स के लिए किया जाएगा.

क्या करती है मनोज वैभव जेम्स एन ज्वैलर्स 

दक्षिण भारत में एक रीजनल आभूषण ब्रांड के रूप में कारोबार करने वाली मनोज वैभव जेम्स एंड ज्वैलर्स की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपस्थिति है. इसके दोनों राज्यों में 13 शोरूम हैं.

ये भी पढ़ें

Angel Tax: स्टार्टअप कंपनियों में निवेश के वैल्यूएशन को लेकर CBDT ने नए एंजल टैक्स नियम नोटिफाई किए

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: