Sunday, December 10, 2023
Ads

Mirae Asset Mutual Fund Raises SIP Limits For Mirae Asset Emerging Bluechip Fund Up To 25000 Rupees Per Month


Mutual Fund: भारतीय म्यूचुअल फंड (Indian Mutual Fund) के सबसे बड़े लार्ज और मिड कैप इक्विटी फंड मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड (Mirae Asset Rising Bluechip Fund ) में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करने की सोच रहे निवेशकों के लिए अच्छी खबर है.  मिराए एसेट म्यूचुअल फंड (Mirae Asset Rising Fund ) ने इस फंड में निवेश की लिमिट को एक पैन नंबर पर 2500 रुपये से बढ़ाकर 25000  रुपये प्रति महीने करने का फैसला किया है. 

मिराए एसेट म्यूचुअल फंड पहले मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड में केवल सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए एक पैन नंबर पर केवल 2500 रुपये प्रति महीने ही निवेश स्वीकार करता था. इस फंड में एक मुश्त में रकम निवेश की भी इजाजत नहीं थी. 10 अक्टूबर, 2023 से नए रजिस्टर्ड सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए 25,000 रुपये हर महीने निवेश किया जा सकेगा. हालांकि मिराए एसेट म्यूचुअल फंड के इस फैसले का असर स्कीम में मौजूदा निवेश पर असर नहीं पड़ेगा.  वहीं मौजूदा चल रहे सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान पर भी इस घोषणा का असर नहीं पड़ेगा. 

मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड 31 अगस्त 2023 तक कुल 28,439 करोड़ रुपये का एसेट मैनेज करता है. अकिंत जैन और नीलेश सुराना इस फंड को मैनेज करते हैं. मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड ने बीते तीन सालों में निवेशकों को 24.41 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. पांच वर्षों में फंड ने 18.87 फीसदी रिटर्न दिया है. लार्ज और मिड कैप फंड्स 35 फीसदी रकम लार्ज कैप स्टॉक्स और मिड कैप स्टॉक्स में निवेश करते हैं.  

दरअसल कई इंवेस्टर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मिराए एसेट म्यूचुअल फंड से मिराए एसेट इमर्जिंग ब्लूचिप फंड में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए निवेश की लिमिट को बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिसके बाद फंड हाउस ने ये फैसला लिया है. जाहिर है मिराए एसेट म्यूचुअल फंड के इस फैसले के बाद अब निवेशक ज्यादा पैसे इस फंड में सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान के जरिए अब निवेश कर सकेंगे. 

वीडियो देखे

Blommberg Index: जेपी मॉर्गन के बाद ब्लूमबर्ग से मिलने वाली है गुड न्यूज, भारतीय बाजार को मिलेंगे 20-25 बिलियन डॉलर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: