Deccan Odyssey ट्रेन का नाम भी भारत के सबसे महंगी ट्रेनों की लिस्ट में शामिल है. मुंबई से यह ट्रेन रत्नागिरी, गोवा, बेलगाम, कोल्हापुर, पुणे, नासिक, औरंगाबाद, अजंता एलोरा से होकर वापस मुंबई को आती है. इस ट्रेन के डीलक्स केबिन का किराया 9 लाख रुपये तक हो सकता है. प्रेसिडेंशियल सुइट का किराया करीब 15 लाख रुपये है.