Monday, December 11, 2023
Ads

Movies and web series this week netflix Sex Education Season 4 Jaane Jaan bhola shankar


वीकेंड आ रहा है और ओटीटी (OTT) फ‍िर से तैयार है नए कंटेंट के साथ। वेब सीरीज से लेकर फ‍िल्‍मों तक Netflix पर काफी कुछ स्‍ट्रीम किया जा सकेगा। सेक्स एजुकेशन (Intercourse Training) का चौथा और आख‍िरी सीजन दर्शकों को एंटरटेन करेगा। अभिनेत्री करीना कपूर खान, सुजॉय घोष की लेटेस्‍ट थ्रिलर ‘जाने जान’ (Jaane Jaan) से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। इस वीकेंड और क्‍या कुछ खास स्‍ट्रीम किया जा सकता है Netflix पर, आइए जानते हैं।    
 

Intercourse Training सीजन 4

Intercourse Training का सीजन 4 नेटफ्लिक्‍स पर स्‍ट्रीम किया जा सकता है। मूरडेल सेकेंडरी के स्‍टूडेंट्स अब कैवेंडिश कॉलेज में पहुंच गए हैं। यह ऐसी जगह है, जहां ट्रेंड थोड़ा अलग है। ओटिस अपने सेक्स क्लिनिक को फिर से शुरू करने के लिए घबराया हुआ भी है और उत्साहित है। वह यह जानकर थोड़ा दुखी है कि उस जगह पर एक पॉपुलर क्लिनिक पहले से है। वह अपनी गर्लफ्रेंड से भी कॉन्‍टैक्‍ट करने की कोशिश में है। नए सीजन में बाकी चेहरे भी दिखाई देंगे। बहुत कुछ होने वाला है इस बार।  
 

Jaane Jaan (जाने जान)

जाने जान में करीना कपूर का किरदार एक सिंगल मदर माया डिसूजा का है। दुर्व्यवहार करने वाला करीना का पति एक रात घर लौटता है और हंगामा करता है, तो मजबूरी में माया को उसे मारने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इसके बाद शुरू होता है मामले को छुपाने और दबाने का ‘खेल’! माया के पड़ोसी नरेन (जयदीप अहलावत) एक मैथ्‍स टीचर बॉडी को छुपाने में मदद करना चाहते हैं। सुजॉय घोष ने फ‍िल्‍म कहानी से खुद को साबित किया है। जाने जान में वह कितना सफल हुए हैं, यह आप नेटफ्लिक्‍स पर इस फ‍िल्‍म को देखकर तय कर सकते हैं। 
 

Bhola Shankar (भोला शंकर)

भोला शंकर तेलेगु भाषा की ऐक्‍शन फ‍िल्‍म है। मुख्‍य भूमिका में चिरंजीवी हैं, जिन्‍होंने एक सुधरे हुए गैंगस्‍टर भोला शंकर का रोल प्‍ले किया है। वह अपनी बहन महा (कीर्ति सुरेश) की पढ़ाई के लिए कोलकाता आया है। टैक्‍सी ड्राइवर का काम कर रहा है। फ‍िर एंट्री होती है अपराधियों की, जो भोला शंकर को टार्गेट करते हैं। आखिरकार उसे ऐक्‍शन में आना पड़ता है। फिल्म में तरुण अरोड़ा (रामबनम) और सुशांत अनुमोलु (रावणासुर) भी हैं। तमन्‍ना भाटिया भी दिखाई देंगी। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: