Noise ColorFit Icon 2 Elite Version की कीमत
कीमत की बात की जाए तो Noise ColorFit Icon 2 Elite Version की कीमत 1,999 रुपये है। कलर ऑप्शन के मामले में यह Elite Black और Elite Silver स्ट्रैप ऑप्शन में उपलब्ध है।
Noise ColorFit Icon 2 Elite Version के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Noise ColorFit Icon 2 Elite Version में स्लीक मैटेलिक फिनिश के साथ 1.8 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 368×448 पिक्सल और ब्राइटनेस 500 निट्स तक है। यह वॉच ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट करती है। इसमें ब्लूटूथ (v5.1) कॉल का सपोर्ट मिलता है। इस वॉच में बिल्ट इन स्पीकर और माइक्रोफोन दिया गया है। यह स्मार्टवॉच 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट करती है और 150 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं जो कि यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाते हैं। Noise हेल्थ सूट इंटीग्रेटेड है जो कि यूजर्स को हार्ट रेट, SpO2, स्लीप क्वालिटी, स्ट्रेस लेवल्स और फीमेल साइकल जैसे जरूरी हेल्थ मेट्रिक्स को मॉनिटर करने की सुविधा देता है। इस एलीट वर्जन में प्रोडक्टिविटी सूट के अंदर डेली रिमाइंडर्स और वैदर फॉरकास्ट भी शामिल हैं।
बैटरी बैकअप की बात करें तो यह एक बार चार्ज होकर 7 दिनों तक चल सकती है, वहीं ब्लूटूथ कॉलिंग का इस्तेमाल करने पर 2 दिनों तक कम हो जाती है। इस वॉच के साथ IP68 रेटिंग आती है, जो कि इसकी पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित करती है। यह स्मार्टवॉच विभिन्न कंडीशन और मौसम में इस्तेमाल की जा सकती है। यह स्मार्टवॉच कई मेन्यू व्यूज, हार्ट रेट मॉनिटर और कई स्पोर्ट्स मोड के साथ एक शानदार अनुभव प्रदान करती है। अन्य स्मार्ट फीचर्स में एआई वॉयस असिस्टेंट, बिल्ट-इन गेम्स, नोटिफिकेशन अलर्ट, कैमरा कंट्रोल और म्यूजिक कंट्रोल के साथ-साथ रिमाइंडर भी शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Supply hyperlink