Sunday, December 10, 2023
Ads

PhysicWallah Is Going To Lay Off 120 Employees Based In Cyclical Performance Review Of This Edtech Unicorn


PhysicWallah Layoff: ‘एडटेक कंपनी ‘फिजिक्स वाला’ ने परफॉर्मेंस के आधार पर 120 कर्मचारियों की छंटनी करने का प्लान बना लिया है. कई दिनों से ये खबरें आ रहीं थी कि ये एडटेक यूनिकॉर्न अपने कुछ स्टाफ मेंबर्स को कंपनी छोड़कर जाने के लिए कहने वाला है. अब कंपनी ने एक बयान में साफ कहा है कि परफॉरमेंस रिव्यू या प्रदर्शन समीक्षा (पीडब्ल्यू) से उसके कुल वर्कफोर्स के 0.8 फीसदी से भी कम पर असर पड़ेगा और ज्यादा अंतर नहीं आएगा. मतलब साफ है कि कंपनी के कुछ एंप्लाइज को पिंक स्लिप थमाई जा सकती है.

एचआर प्रमुख ने दिया ये बयान

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिजिक्स वाला के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर सतीश खेंग्रे ने एक बयान में कहा, “पीडब्ल्यू के तहत हम रेगुलर तरीके से मध्यावधि और अक्टूबर में कंपनी के खत्म हुए पीरीयड में परफॉरमेंस का आकलन करते हैं. अक्टूबर में खत्म होने वाले साइकिल में हमारी वर्कफोर्स के 0.8 फीसदी से कम एंप्लाइज यानी 70 से 120 ऐसे लोगों को कहीं और नौकरी खोजने के लिए कहा जा सकता है, जिनका परफॉरमेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं है.’’

कंपनी में होगी 1000 और एंप्लाइज की हायरिंग

फिजिक्स वाला में एक ओर तो एंप्लाइज को निकाला जा रहा है वहीं दूसरी ओर आने वाले समय में करीब हजार लोगों को नौकरी पर रखने की बात कही जा रही है. इकनॉमिक टाइम्स को चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर ने बताया है कि अगले छह महीनों में कंपनी अपने ग्रोथ प्लान पर काम कर रही है और करीब 1000 एंप्लाइज को यहां नौकरी दी जाएगी.

इसी साल यूनिकॉर्न बना है फिजिक्स वाला

यूट्यूबर अलख पांडे ने साल 2020 में कंपनी की स्थापना की थी. इसी वर्ष यानी 2023 में कंपनी एक यूनिकॉर्न बन गई है. वेस्टब्रिज कैपिटल और जीएसवी वेंचर्स से 1.1 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर फिजिक्स वाला ने 100 मिलियन डॉलर जुटाए थे. यूनिकॉर्न कंपनी वो होती है जिसका वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा होता है.

फिजिक्स वाला का कारोबारी प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 97.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष के 6.93 करोड़ रुपये के प्रॉफिट के मुकाबले 14 गुना ज्यादा है. वहीं फिजिक्स वाला का स्टैंडअलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू 9 गुना उछलकर 232.48 करोड़ रुपये रहा था.

ये भी पढ़ें

Time period Insurance coverage Advantages: ऐसे लोगों के लिए जरूरी है टर्म इंश्योरेंस, इन फायदों को जानने के बाद करिए फैसला

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: