Sunday, December 10, 2023
Ads

Public Provident Fund Follow These Tips To Get Maximum Interest On Your Ppf Investment


Public Provident Fund Scheme: सरकार समय-समय पर कई तरह की छोटी बचत योजनाएं लॉन्च करती रहती है. इनमें से एक बेहद पॉपुलर स्कीम का नाम है पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम (PPF). इस स्कीम के तहत निवेश करने पर आपको 15 साल की अवधि में मोटा फंड प्राप्त हो सकता है. पीपीएफ में जमा राशि पर फिलहाल 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिल रहा है. इस स्कीम की खास बात ये है कि आप इसमें निवेश करके 1 करोड़ रुपये तक इकट्ठा कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कुछ खास टिप्स अपनाने होंगे. हम आपको उन खास तरकीब के बारे में बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप पीपीएफ खाते में जमा राशि पर अधिकतम ब्याज प्राप्त कर सकते हैं.

PPF खाते में निवेश की डेट है बेहद अहम

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर कोई खाताधारक हर महीने की 5 तारीख तक पीपीएफ स्कीम में निवेश करता है तो उसे स्कीम के तहत अधिकतम ब्याज दर का लाभ मिलेगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि पीपीएफ खाते में ब्याज का कैलकुलेशन महीने के आधार पर होती है, लेकिन इसे खाते में साल के अंत क्रेडिट किया जाता है. पीपीएफ स्कीम में साल के अंत में आपको कितना ब्याज मिलेगा यह केवल इस बात पर निर्भर करेगा आपने हर महीने कितनी तारीख को पैसे निवेश किए हैं. सरकार 5 तारीख तक की जमा राशि पर ही उस महीने के ब्याज को कैलकुलेट करती है. ऐसे में अधिक ब्याज का फायदा उठाने के लिए 5 से पहले ही अपने पीपीएफ खाते में पैसे जमा कर दें.

एक बार निवेश पर मिलेगा ज्यादा फायदा

ध्यान रखें कि पीपीएफ खाते में आप सालाना के आधार पर 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप 5 अप्रैल तक एक बार में 1.5 लाख रुपये निवेश कर देते हैं तो आपको इस राशि पर हर महीने ब्याज मिलता जाएगा और इससे ब्याज राशि बढ़ जाएगी. वहीं हर महीने छोटी राशि निवेश करने पर ब्याज राशि कम होगी.

पीपीएफ खाते से जुड़ी अहम बातें-

इस स्कीम के तहत आप किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में खाता खुलवा सकते हैं. इस स्कीम के तहत जमा राशि पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की छूट मिलेगी. इस स्कीम के तहत एक बच्चे का भी माता-पिता की देखरेख में खाता खुलवाया जा सकता है. अगर आपको इमरजेंसी की स्थिति में पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आप लोन भी प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

दिवालिया नियम में हो सकता है जरूरी बदलाव! IBBI ने दिया यह अहम सुझाव, जानें डिटेल्स

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: