Wednesday, December 6, 2023
Ads

Realme 12 Pro+ could Get Periscope Lens Similar to Oppo Find X6, Samung, Price


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme के आगामी GT Neo 6 सीरीज के स्मार्टफोन्स में पेरिस्कोप जूम फीचर दिया जा सकता है। हाल ही में अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने iPhone 15 Professional Max को पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया था। 

टिप्सटर Digital Chat Station ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में दावा किया है कि Realme 11 Professional+ की जगह लेने वाले Realme 12 Professional+ में एक पेरिस्कोप लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन में सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। इसका कैमरा Oppo Discover X6 के समान होने की संभावना है। Oppo Discover X6 में Hasselblad ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी Sony IMX890 कैमरा के साथ 50 मेगापिक्सल का Samsung JN1 सेंसर और 50 मेगापिक्सल का एक अन्य सेंसर है। इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 सेंसर दिया गया है। 

कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए Realme 11 Professional+ में 6.70 इंच का फुल एचडी प्‍लस AMOLED डिस्‍प्‍ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर चलता है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी दी गई है जो 100 W फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती  है। 

इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 200 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्‍सल का सेंसर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर है। इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। पिछले कुछ वर्षों में Realme की बिक्री तेजी से बढ़ी है। इस महीने की शुरुआत में Realme ने Narzo 60x  को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा  है। Realme Narzo 60x के 4 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 12,999 रुपये है और 6 GB + 128 GB का 14,499 रुपये है। यह स्मार्टफोन ग्रीन और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Realme Narzo 60x में 6.72 इंच का फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 6100+ 5G दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 33 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
 



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: