Saturday, December 2, 2023
Ads

Reliance Retail Set To Get Investment From Another Gulf Fund ADIA Here Is Latest Update


भारत व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी पर गल्फ के फंड इन दिनों मेहरबान हैं. अंबानी की कंपनियों एक के बाद एक टॉप गल्फ फंड से इन्वेस्टमेंट मिल रहा है. हाल ही में कतर से निवेश आया था. अब खाड़ी देशों का एक और टॉप फंड अंबानी की कंपनी में बड़ा निवेश कर सकता है.

दोबारा निवेश की तैयारी में ये फंड

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फंड अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) से आ सकता है. अथॉरिटी की योजना मुकेश अंबानी के रिटेल वेंचर रिलायंस रिटेल में अतिरिक्त निवेश करने की है. खबर की मानें तो इस बार अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी की तैयारी रिलायंस रिटेल में करीब 600 मिलियन डॉलर (करीब 5000 करोड़ रुपये) निवेश करने की है. यह सौदा प्रीमियम वैल्यूएशन पर हो सकता है.

3 साल पहले भी किया था निवेश

यह पहली बार नहीं है, जब अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी अंबानी की रिटेल कंपनी में पैसे लगा रही हो. अबुधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के पास पहले से ही रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी है. अथॉरिटी ने अक्टूबर 2020 में भी रिलायंस रिटेल में निवेश किया था. उस समय रिलायंस रिटेल ने 10.09 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 47,265 करोड़ रुपये जुटाया था. उस फंडिंग के राउंड के निवेशकों में सऊदी के पीआईएफ, मुबाडला, सिंगापुर के जीआईसी, सिल्वरलेक, टीपीजी और जीए जैसे नाम शामिल था. जब एडीआईए ने भी 1.2 फीसदी शेयर के बदले करीब 5,500 करोड़ रुपये का निवेश किया था.

इतनी हो गई रिलायंस रिटेल की वैल्यू

रिलायंस रिटेल अभी बाजार में लिस्टेड नहीं है. इस प्राइवेट कंपनी की वैल्यूएशन लगातार बढ़ी है. कई एनालिस्ट ने कंपनी की वैल्यू 100 से 150 बिलियन डॉलर आंकी है. जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज ने खुद 148 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन जुलाई आंकी थी, वहीं अर्नस्ट एंड यंग ने 93 बिलियन डॉलर और बीडीओ  वैल्यूएशन एडवाइजरी ने 97 बिलियन डॉलर की वैल्यू लगाई थी. अलायंस बर्नस्टीन के एनालिस्ट के मई के आकलन में वैल्यू 131 बिलियन डॉलर आंकी गई थी.

वैल्यूएशन से टॉप कंपनियों में एंट्री

ताजे फंडिंग राउंड में रिलायंस रिटेल को कतर से पहले ही 1 बिलियन डॉलर का निवेश मिल चुका है. उससे पहले केकेआर ने 100 बिलियन डॉलर की वैल्यूएशन पर करीब 2000 करोड़ रुपये का नया निवश किया था. वैल्यूएशन के हिसाब से देखें तो मुकेश अंबानी की यह कंपनी अब न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में टॉप रिटेल कंपनियों में शामिल हो गई है.

ये भी पढ़ें: रुपया या युआन नहीं, इस पड़ोसी देश की करेंसी निकली डॉलर से आगे, सितंबर तिमाही में बनी नंबर-1

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: