सत्य नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट किया कि हम ओपनएआई के साथ अपनी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें अपने प्रोडक्ट रोडमैप, माइक्रोसॉफ्ट इग्नाइट में घोषित की गई हर चीज के साथ इनोवेशन जारी रखने की हमारी क्षमता पर भरोसा है। हम ओपनएआई की नई लीडरशिप टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
We stay dedicated to our partnership with OpenAI and trust in our product roadmap, our capacity to proceed to innovate with every little thing we introduced at Microsoft Ignite, and in persevering with to assist our clients and companions. We stay up for attending to know Emmett…
— Satya Nadella (@satyanadella) November 20, 2023
इसके बाद उन्होंने लिखा कि हम यह खबर शेयर करने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन माइक्रोसॉफ्ट में एक नई एडवांस्ड एआई रिसर्च टीम को लीड करने के लिए शामिल होंगे। नडेला के पोस्ट को ऑल्टमैन ने शेयर करते हुए मैसेज लिखा- मिशन जारी है।
नडेला ने बताया कि सैम ऑल्टमैन CEO के रूप में रिसर्च ग्रुप में शामिल होंगे। गौरतलब है कि जिस चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपन एआई को खड़ा करने में सैम ऑल्टमैन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, उन्हें ही बीते शुक्रवार अचानक कंपनी से निकाल दिया गया। गूगल मीट पर यह सब हुआ था। इसके अगले ही दिन ग्रेग ब्रॉकमैन को भी एक अन्य गूगल मीट पर बताया गया कि उन्हें बोर्ड मीट से हटाया जा रहा है।
ग्रेग ब्रॉकमैन ने एक पोस्ट में कहा था कि यह फैसला ओपन एआई के को-फाउंडर और चीफ साइंटिस्ट इल्या सुतस्केवर ने बताया था। शनिवार को ब्रॉकमैन ने एक पोस्ट में कहा था कि बोर्ड ने आज जो किया उससे सैम और मैं हैरान व दुखी हैं। ऐसा लगता है कि माइक्रोसॉफ्ट ने इस मौके को लपकते हुए सैम और ब्रॉकमैन को अपनी ओर खींच लिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Supply hyperlink