Thursday, December 7, 2023
Ads

Samsung Galaxy S24 Series Launch could be on January 17, Lock Screen Poised to Feature Instagram Camera Shortcut


दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung की Galaxy S24 सीरीज को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 शामिल हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इनमें लॉक स्क्रीन पर इंस्टाग्राम कैमरा शॉर्टकट दिया जा सकता है। 

The Elec की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सैमसंग 17 जनवरी को अमेरिका के सैन जोस में Galaxy Unpacked इवेंट आयोजित करेगी। इसके साथ ही इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर लेने शुरू किए जा सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर देने वाले कस्टमर्स को 26 से 30 जनवरी के बीच हैंडसेट मिल सकते हैं। Galaxy S24 की सेल्स 30 जनवरी से शुरू हो सकती है। कंपनी ने इस वर्ष फरवरी में Galaxy S23 सीरीज को लॉन्च किया था। Galaxy S24 सीरीज में एल्युमीनियम के बजाय टाइटेनियम फ्रेम का इस्तेमाल हो सकता है। 

हाल ही में टिप्सटर Sonny Dickson ने एक पोस्ट में इस सीरीज में शामिल स्मार्टफोन्स की डमी यूनिट्स दिखाई थी। इसमें Galaxy S24 और Galaxy S24+ में एक्सटर्नल मेटल फ्रेम के साथ राउंडेड ऐजेज हैं। Galaxy S23 और Galaxy S23+ की तुलना में इनके मेट फ्रेम के कोने पूरी तरह फ्लैट दिख रहे हैं। ये डमी यूनिट्स हैं और इस वजह से इन जानकारी को पूरी तरह सही नहीं मानना चाहिए। 

इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स ने Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स का बड़ी संख्या में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। सैमसंग की ओर से जल्द इस सीरीज के लॉन्च की तिथि की जानकारी दी जा सकती है। Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स में एल्युमीनियम के बजाय टाइटेनियम फ्रेम हो सकता है। दुनिया भर में बड़ी संख्या में बिकने वाले iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple ने नई iPhone 15 सीरीज के प्रो और मैक्स स्मार्टफोन्स में स्टेनलेस स्टील के फ्रेम के बजाय टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है। सैमसंग ने Galaxy S24 सीरीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, टाइटेनियम के इस्तेमाल से इन स्मार्टफोन्स के प्राइस में बढ़ोतरी हो सकती है। इस सीरीज के Galaxy S24 Extremely में 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 हो सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: