इन स्मार्टफोन्स को सिल्वर, लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Galaxy A05 का प्राइस 4,299 Bhat (लगभग 9,864 रुपये) है। हालांकि, कंपनी ने Galaxy A05s के प्राइस की जानकारी नहीं दी है। इन स्मार्टफोन्स के भारत में लॉन्च के बारे में भी पता नहीं चला है। Galaxy A05 में 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले 720 x 1,600 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Helio G85 चिपसेट दिया गया है। यह 4 GB + 64 GB और 6 GB + 128 GB के दो वेरिएंट्स में है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा f/1.8 अपार्चर के साथ है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसमें फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 25 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Samsung Galaxy A05s में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 680 को 6 GB के RAM के साथ दिया गया है। इसमें 128 GB की स्टोरेज है जिसे 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसका 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले 1,080×2,400 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ है। डुअल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपार्चर के साथ है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
हाल ही में सैमसंग ने Galaxy A54 5G का एक नया कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को लगभग छह महीने तीन कलर्स, Superior Lime, Superior Graphite और Superior Violet में पेश किया गया था। नया Superior White कलर वेरिएंट 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन के अन्य कलर्स के समान ही इसका प्राइस रखा गया है। इसे 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.4 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Supply hyperlink