Monday, December 11, 2023
Ads

Share Wale Baba: हुलिया देखकर खा जाएंगे धोखा, 100 करोड़ का शेयर लेकर घूमते हैं ये ‘शेयर वाले बाबा’!



<p>किसी करोड़पति के बारे में आप क्या सोचते होंगे? आम तौर पर एक करोड़पति के लिए जो तस्वीर लोगों के मन में आती है, वो चमक-दमक, सूट-बूट और लंबी-चौड़ी गाड़ियों की होती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो आपकी इस छवि को चकनाचूर कर सकता है. वायरल वीडियो है बेहद सामान्य दिख रहे एक बुजुर्ग की, जिनका दावा है कि उनके पास करोड़ों के शेयर हैं.</p>
<h3>इन कंपनियों के शेयरों का दावा</h3>
<p>वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर राजीव मेहता नामक एक यूजर ने पोस्ट किया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो की मानें तो उसमें दिख रहे बुजुर्ग के पास फिलहाल 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर हैं. उनके पास कथित तौर पर एलएंडटी के 80 करोड़ रुपये के शेयर, अल्ट्राटेक सीमेंट के 21 करोड़ रुपये के शेयर और कर्नाटक बैंक के 1 करोड़ रुपये के शेयर हैं. इस तरह देखें तो उनके पास 102 करोड़ रुपये के शेयर हैं.</p>
<p>[tw]https://x.com/rajivmehta19/standing/1706499164153258304?s=20[/tw]</p>
<h3>इस कैलकुलेशन से भी करोड़पति</h3>
<p>हालांकि लोग इस कैलकुलेशन से सहमत नहीं हो रहे हैं. कैपिटल माइंड के फाउंडर एवं सीईओ दीपक शिनॉय पोस्ट पर कमेंट करते हुए अपना कैलकुलेशन बताते हैं. वो बताते हैं कि बुजुर्ग के पास एलएंडटी के 27 हजार शेयर बताए जा रहे हैं, जिनकी वैल्यू करीब 8 करोड़ रुपये होती है. इसी तरह उनके पास अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों की वैल्यू की करीब 3.2 करोड़ रुपये और कर्नाटक बैंक के शेयरों की वैल्यू करीब 10 लाख रुपये निकलती है. इस कैलकुलेशन के हिसाब से कुल शेयरों की वैल्यू 11 करोड़ रुपये से ज्यादा आती है.</p>
<h3>सिर्फ डिविडेंड से लाखों की कमाई</h3>
<p>अब कोई भी कैलकुलेशन देखें, अगर वीडियो में किए जा रहे दावे सच हैं तो उसमें आम से दिख रहे बुजुर्ग की नेटवर्थ करोड़ों में निकलती है. इस कारण सोशल मीडिया पर यूजर उन्हें शेयर वाले बाबा का संबोधन दे रहे हैं. एक यूजर ने डिविडेंड से कमाई का भी गणित बता दिया. यूजर ने शेयरों की संख्या के हिसाब से कैलकुलेट कर बताया कि उन्हें सिर्फ डिविडेंड से ही लाखों की कमाई आराम से हो रही होगी.</p>
<h3>शेयर बाजार की यह सीख अहम</h3>
<p>वीडियो में किए जा रहे दावे कितने सच हैं, उसे एबीपी लाइव अपने स्तर पर वेरिफाई नहीं कर पाया है. हालांकि अगर दावों को सच न भी मानें, तब भी एक बात स्थापित तथ्य है और इस बात पर शेयर बाजार के तमाम दिग्गज यहां तक कि वारेन बफे भी जोर देते हैं कि वेल्थ क्रिएशन का फॉर्मूला शेयरों को होल्ड करना है. अगर आप अच्छे शेयर खरीदते हैं और धैर्य के साथ अपने निवेश को बनाए रखते हैं तो यह लंबे समय में जबरदस्त कमाई करने और मोटी संपत्ति तैयार करने का शानदार तरीका साबित हो सकता है.</p>
<p><robust>ये भी पढ़ें: <a title="विदेशी निवेशकों को मिल सकता है त्योहारों का तोहफा, इस तैयारी में जुटे हैं भारतीय नियामक" href="https://www.abplive.com/enterprise/domestic-regulator-rbi-ccil-may-extend-trading-timing-for-foreign-traders-here-is-update-2503444" goal="_blank" rel="noopener">विदेशी निवेशकों को मिल सकता है त्योहारों का तोहफा, इस तैयारी में जुटे हैं भारतीय नियामक</a></robust></p>

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: