Saturday, December 2, 2023
Ads

Shell India Hiked Diesel Prices By 20 Rupees Per Liter In Less Than A Week Time | इस कंपनी ने भारत में बढ़ा दिए डीजल के रेट, हफ्तेभर में 20 रुपये महंगा कर दिया


Diesel Pricey: देश में लगातार 18 महीनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि अब एक ऑयल एंड गैस कंपनी ने भारत में अपने डीजल के दामों में बेतहाशा इजाफा कर दिया है. ये कंपनी है शेल इंडिया जिसने एक हफ्ते के भीतर ही अपने पंपों पर बेचे जाने वाले डीजल के रेट में कुल 20 रुपये प्रति लीटर की भारी-भरकम बढ़ोतरी कर दी है. साउथ और वेस्टर्न इंडिया में खास मौजूदगी रखने वाली शेल के देशभर में 346 पेट्रोल पंप हैं.

कितना हो गया शेल इंडिया के पंप पर डीजल का दाम

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच शेल इंडिया ने हफ्ते भर से भी कम समय में डीजल की कीमतों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी. शेल इंडिया से जुड़े सूत्रों ने कहा कि इस बढ़ोतरी के बाद उसके पेट्रोल पंपों पर डीजल के दाम मुंबई में 130 रुपये और चेन्नई में 129 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं शेल के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल का भाव 117-118 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. डीलरों का कहना है कि शेल के पेट्रोल पंप पर डीजल के दाम में चार रुपये प्रति लीटर की एक और बढ़ोतरी होने वाली है. ऐसा होने पर मुंबई में बृहस्पतिवार को डीजल के दाम 134 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच जाएंगे.

कंपनी के प्रवक्ता ने क्या दिया जवाब

इस बारे में संपर्क किए जाने पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, “शेल इंडिया डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि करती है. हम अपने ग्राहकों की परेशानियों को समझते हैं लेकिन हमें बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के चलते डीजल की कीमतें बढ़ाने का फैसला करना पड़ा है.”

कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ रहे

कच्चा तेल पिछले कई दिनों से 90 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर बना हुआ है. इसे ध्यान में रखते हुए दुनिया की दूसरी बड़ी तेल एवं गैस कंपनी शेल की इंडियन यूनिट शेल इंडिया ने पिछले हफ्ते ईंधन की कीमत में रोजाना चार रुपये की बढ़ोतरी की. 

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 18 महीनों से नहीं बढ़ाए दाम

हालांकि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार 18वें महीने में भी कीमतों पर लगाम लगाई हुई है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के पेट्रोल पंप पर डीजल एवं पेट्रोल के भाव शेल इंडिया के पंप पर बिक रहे रेट से कहीं कम हैं. देश के अधिकांश हिस्से में सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल के पेट्रोल पंपों की ही मेजोरिटी होने से ग्राहकों को अभी पुरानी दर पर ही डीजल और पेट्रोल मिल पा रहे हैं. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के पेट्रोल पंप पर मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये जबकि चेन्नई में 102.63 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. इन कंपनियों के कुल 79,204 पेट्रोल पंप देशभर में मौजूद हैं. 

ये भी पढ़ें

Reliance Retail Deal: मुकेश अंबानी की बड़ी डील, UK की सुपरड्राई के ऐसेट्स खरीदेगी रिलायंस रिटेल, जानें सौदे के डिटेल्स

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: