Sunday, December 10, 2023
Ads

Stock Market Closing At Good Gains On RBI Policy Day Sensex Near 66000 And Nifty Above 19650 Level


Share Market Closing on 6 October: रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी के दिन आज शेयर बाजार (Inventory Market) की क्लोजिंग अच्छी तेजी के नोट पर हुई है और सेंसेक्स 66000 के लेवल के पास बंद होने मे कामयाब रहा है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद होने में सफल रहा है और आज आरबीआई के स्टेटस को (यथास्थिति) मेंटेन रखने के दम पर बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी का सपोर्ट रहा.

कैसी रही शेयर बाजार की क्लोजिंग

बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 350 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहा है. बीएसई सेंसेक्स 364.06 अंक या 0.55 फीसदी की उड़ान के साथ 65,995 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 107.75 अंक या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 19,653 पर बंद हुआ है.

किन इंडेक्स से बाजार को मिला है सपोर्ट

निफ्टी के 12 इंडाइसेज में से 11 सेक्टोरल इंडेक्स ऐसे हैं जो बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए हैं. केवल मीडिया शेयरों को छोड़कर बाकी सेक्टर अच्छी तेजी में बंद हुए. रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा 3.08 फीसदी की उछाल के साथ क्लोज हुआ. फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.04 फीसदी और फार्मा शेयरों में 0.71 फीसदी की बढ़त रही. मेटल शेयरों में 0.53 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.

सेंसेक्स के शेयरों का कैसा रहा हाल

सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बढ़त के हरे निशान के साथ क्लोजिंग रही और केवल 7 शेयरों में गिरावट का लाल रंग हावी रहा. टॉप गेनर्स में बजाज फिनसर्व 5.86 फीसदी ऊपर रहकर बाजार की तेजी में चार चांद लगाता दिखा. बजाज फाइनेंस 4.05 फीसदी और टाइटन 2.98 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार के साथ बंद हुए. इंडसइंड बैंक 2.38 फीसदी और आईटीसी 1.42 फीसदी ऊपर रहे. जेएसडब्ल्यू स्टील 1.26 फीसदी चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा है.

सेंसेक्स के किन शेयरों में दिखी है गिरावट

एचयूएल 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ सेंसेक्स का टॉप लूजर बना है. एशियन पेंट्स 0.37 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.26 फीसदी, एलएंडटी 0.13 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.11 फीसदी और नेस्ले 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

ये भी पढ़ें

भारत का रूस से सस्ता तेल खरीदना ग्लोबल हित में, 2008 जैसी मंदी से बचने के लिए भी जरूरी- हरदीप सिंह पुरी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: