Saturday, December 2, 2023
Ads

Stock Market Opening Today With Total Flat Level Sensex Is In Slight Red Zone Bank Nifty Decline


Inventory Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की ओपनिंग आज एकदम फ्लैट नोट पर हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी में कोई तेजी नहीं है. ये सपाट कारोबार कर रहे हैं और बैंक निफ्टी वो सेक्टर है जो बाजार को नीचे खींच रहा है. बैंक निफ्टी की गिरावट के साथ ऑटो सेक्टर, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी और ऑयल एंड गैस सेक्टर भी कमजोरी के दायरे में बने हुए हैं. 

क्या रहा आज मार्केट ओपनिंग का हाल

शेयर बाजार की ओपनिंग में आज बीएसई का सेंसेक्स 7.22 अंकों की मामूली तेजी के साथ 65,787 के लेवल पर खुला है. वहीं एनएसई का निफ्टी एकदम सपाट रहकर 19,731.15 के लेवल पर खुला जबकि बीते ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार को ये 19,731.80 के लेवल पर बंद हुआ था. ओपनिंग के समय बैंक निफ्टी 115 अंक गिरकर 43467 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स के शेयरों का कैसा है मिजाज

सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और ये हरे निशान में दिख रहे हैं. वहीं 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में एचसीएल 1.10 फीसदी की तेजी है और एनटीपीसी 0.85 फीसदी ऊपर है. टीसीएस में 0.38 फीसदी तो टाटा मोटर्स में 0.37 फीसदी की मजबूती है. विप्रो 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

निफ्टी की कैसी है तस्वीर

एनएसई के निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 शेयरों मे तेजी बनी हुई है और 23 शेयर गिरावट पर हैं. निफ्टी के टॉप गेनर्स में डीवीज लैब्स 1.49 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 1.40 फीसदी, कोल इंडिया 1.20 फीसदी, एचसीएल टेक 1.11 फीसदी और हिंडाल्को 0.93 फीसदी की तेजी के साथ बने हुए है. गिरने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 0.77 फीसदी, एमएंडएम 0.66 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.64 फीसदी, नेस्ले इंडस्ट्रीज 0.62 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं.

प्री-ओपनिंग में ऐसा रहा बाजार

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार एकदम सपाट नजर आ रहा था. बीएसई का सेंसेक्स 5.17 अंक गिरकर 65789 के लेवल पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 0.15 अंक की नाममात्र की तेजी के साथ एकदम सपाट 19731 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

 

ये भी पढ़ें

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: