Wednesday, December 6, 2023
Ads

Swiggy launch cheap membership plan Swiggy One Lite rs 99 only know benefits all details


Swiggy ने अपने मेंबरशिप प्रोग्राम Swiggy One का लाइट वर्जन Swiggy One Lite लॉन्च किया है जिसमें कस्टमर्स को कई सारे बेनिफिट्स सस्ते में उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसमें फूड, ग्रॉसरी, पिकअप एंड ड्रॉप बेनिफिट्स शामिल हैं। Swiggy One Lite की कीमत तीन महीने के मेंबरशिप प्लान के लिए मात्र 99 रुपये रखी गई है। आइए आपको बताते हैं 99 रुपये वाले स्विगी वन लाइट में कंपनी ने क्या क्या बेनिफिट्स ऑफर किए हैं। 

Swiggy One Lite में यूजर फ्री डिलीवरी, एक्सक्लूसिव ऑफर, और डिस्काउंट पाता है जिसके लिए कंपनी ने तीन महीने का चार्ज 99 रुपये रखा है। इसमें तीन महीने तक फू़ड ऑर्डर पर 10 फ्री डिलीवरी (ऑर्डर 149 रुपये से ज्यादा का होना चाहिए), इंस्टामार्ट ऑर्डर पर 10 फ्री डिलीवरी (ऑर्डर 199 रुपये से ज्यादा होना चाहिए) मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा वन लाइट मेंबर को 30 प्रतिशत एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जाएगा, जिसके लिए 20,000 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा, स्विगी जिनी डिलीवरी पर मेंबर को 10 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा, जिसके लिए ऑर्डर 60 रुपये से ज्यादा का होना चाहिए।  

कंपनी का कहना है कि वह यूजर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के मिशन पर काम कर रही है। कंपनी के अनुसार, 10 में से 9 स्विगी वन यूजर इसकी 2 या 3 से ज्यादा सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में स्विगी वन लाइट अफॉर्डेबल प्राइस में ये सर्विसेज लेकर आया है जो कि बहुत पॉकेट फ्रेंडली बताया गया है। इस प्लान के लॉन्च के बाद अब वे यूजर भी स्विगी की सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे जिन्होंने कभी स्विगी वन को इस्तेमाल करके नहीं देखा था।  

कंपनी का मानना है कि 99 रुपये में तीन महीने के लिए वन लाइट सब्सक्रिप्शन लेकर यूजर मेंबरशिप फीस से 6 गुना ज्यादा फायदा इस प्लान के जरिए पा सकता है। 

Swiggy One Lite और Swiggy One में क्या है अंतर?
Swiggy की ओर से दिया जाने वाला प्लान Swiggy One यूजर को 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले रेस्टोरेंट से अनलिमिटिड फ्री डिलीवरी देता है। 149 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर यह फ्री डिलीवरी देता है। वहीं, Swiggy One Lite में यूजर को केवल 10 ऑर्डर के लिए ही फ्री डिलीवरी उपलब्ध होंगी। इसी तरह इंस्टामार्ट में भी जहां स्विगी वन 99 रुपये से ऊपर के ऑर्डर पर अनलिमिटिड फ्री डिलीवरी देता है, स्विगी वन लाइट में केवल 10 फ्री डिलीवरी ही मिलती हैं। स्विगी वन के 3 महीने के मेंबरशिप प्लान की कीमत 1199 रुपये है, जबकि वन लाइट में यह केवल 99 रुपये है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: