Tuesday, December 12, 2023
Ads

Tata Group Owned Air India Launched The Fly Air India Sale For Cheap Tickets To USA Check Details Of Travel Dates And More


Air India Low cost Tickets: टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली एयर इंडिया ने इस समय धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया हुआ है जिसमें भारत और अमेरिका के बीच एयर ट्रेवलर्स सस्ते एयर टिकिट्स का फायदा उठा सकते हैं. एयर इंडिया के इस ऑफर का नाम फ्लाई एयर इंडिया सेल है और इसमें इकोनॉमी और प्रीमियम इकोनॉमी तक के टिकिट्स आपको सस्ते दामों पर मिलेंगे.

एयर इंडिया के इस ऑफर के बारे में जानें

एयर इंडिया के इस फ्लाई एयर इंडिया सेल के तहत आप 1 अक्टूबर से सस्ते टिकट बुक करा सकते हैं. हालांकि आज का दिन मिलाकर आपके पास तीन दिन और बचे हैं क्योंकि ये सेल 5 अक्टूबर 2023 तक चलेगी. लिहाजा अगर आप आने वाले समय में यूएस जाने की सोच रहे हैं तो एयर इंडिया से ट्रेवल कर सकते हैं. 

भारत से अमेरिका जाने के लिए आपको 1 अक्टूबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 तक के बीच की सस्ती टिकिट्स मिलेंगी और इसी दौरान के लिए ये ऑफर निकाला गया है.

जानें कितने सस्ते हैं भारत से अमेरिका जाने वाले टिकट

इकोनॉमी क्लास की टिकट

एयरलाइन के मुताबिक भारत से अमेरिका जाने की एक तरफ यानी वन-वे की टिकट 42,999 रुपये की मिलेगी और राउंड ट्रिप की टिकट 52,999 रुपये की पड़ेगी.

प्रीमियम इकोनॉमी की टिकट

एयर इंडिया के प्रीमियम इकोनॉमी की वन-वे की टिकट 79,999 रुपये प्रति पैसेंजर और रिटर्न ट्रेवल यानी राउंड ट्रिप के लिए 1,09,999 रुपये प्रति टिकट है.

इन रूटों पर एयर इंडिया से अमेरिका के लिए प्रीमियम इकोनॉमी के जरिए सस्ते टिकटों पर सफर कर सकते हैं

बंग्लुरू- सैन फ्रैंसिस्को
मुंबई- सैन फ्रैंसिस्को
मुंबई- न्यूयॉर्क

भारत-यूएस रूट पर कितनी उड़ानों का होता है संचालन

भारत-यूएस रूट पर 47 नॉन स्टॉप फ्लाइट्स का संचालन होता है. ये उड़ानें मुंबई, बेंगलुरू और नई दिल्ली से संचालित होती हैं और अमेरिका के 5 शहरों के लिए निकलती हैं. इनके नाम न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, वॉशिंगटन डीसी, शिकागो और सैन फ्रैंसिस्को हैं.

ये भी पढ़ें

Wage Hike: असम सरकार ने दुर्गा पूजा के लिए इनको दिया 20% बोनस का आदेश, चाय बागान मजदूरों की मिनिमम सैलरी भी बढ़ाई



Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: