Tata Harrier और Tata Safari की बुकिंग
कीमत की बात की जाए तो Tata Harrier Facelift और Tata Safari Facelift की बुकिंग आप 25,000 रुपये देकर करा सकते हैं।
Tata Harrier इंजन और पावर
Tata Harrier में Kryotec 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड BS6 PH2 डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 rpm पर 170 PS की पावर और 1750-2500 rpm पर 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में 6 Pace AT या 6 Pace MT का सपोर्ट मिलता है। इसमें ईको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। 50 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाली हैरियर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम/डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है। डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 4605 mm, चौड़ाई 1922 mm, ऊंचाई 1718 mm, व्हीलबेस 2741 है। सस्पेंशन की बात करें तो इंडीपेंडेट, लोअर विशबॉन, कॉयल स्प्रिंग और एंटी रोल बार के साथ मैकफर्शन स्ट्रट दिया गया है। वहीं पैनहार्ड रोड और कॉयल स्प्रिंग के साथ सेमी इंडीपेंडेंट ट्विस्ट ब्लैड सस्पेंशन शामिल है।
Tata Safari इंजन और पावर
Tata Safari में Kryotec 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड BS6 PH2 डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3750 rpm पर 170 PS की पावर और 1750-2500 rpm पर 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के मामले में 6 Pace AT या 6 Pace MT का सपोर्ट मिलता है। इसमें ईको, सिटी और स्पोर्ट्स जैसे तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। 50 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाली हैरियर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक का ऑप्शन मिलता है। डाइमेंशन की बात करें तो लंबाई 4668 mm, चौड़ाई 1922 mm, ऊंचाई 1795 mm, व्हीलबेस 2741 है। सस्पेंशन की बात करें तो इंडीपेंडेट, लोअर विशबॉन, कॉयल स्प्रिंग और एंटी रोल बार के साथ मैकफर्शन स्ट्रट दिया गया है। वहीं पैनहार्ड रोड और कॉयल स्प्रिंग के साथ सेमी इंडीपेंडेंट ट्विस्ट ब्लैड सस्पेंशन शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Supply hyperlink