Thomson TV सीरीज में नए मॉडल्स पेश किए गए हैं। कंपनी ने 130वीं वर्षगांठ पर ये टीवी पेश किए हैं जो कि Flipkart से खरीदे जा सकते हैं। FA सीरीज में लॉन्च किए गए 43 इंच टीवी की कीमत 17,499 रुपये है। 55 इंच साइज में कंपनी ने Google TV पेश किया है जिसकी कीमत 32,999 रुपये है। वहीं 43 इंच QLED TV की कीमत 26,999 रुपये है।
Thomson FA Collection TV specs
FA सीरीज में कंपनी ने 43 इंच मॉडल पेश किया है। इसमें 6 हजार से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है जिसमें Netflix, Non-public Video, Disney+Hotstar, Apple TV, Woot जैसे ऐप्स शामिल हैं। यह 30W स्पीकर के साथ आता है। इसमें Dolby Digital फीचर्स भी दिए गए हैं।
Thomson 4K Google TV specs
कंपनी ने 4K डिस्प्ले में 55 इंच साइज का बेजल लैस टीवी लॉन्च किया है जो कि Google TV पर चलता है। इसमें Dolby Imaginative and prescient, HDR 10+, Dolby Atmos, Dolby Digital Plus सपोर्ट मिलता है। रिच साउंड के लिए टीवी DTS TrueSurround को सपोर्ट करता है। इसमें 40W के Dolby Audio स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। टीवी में 2GB रैम, 16GB स्टोरेज दी गई है। यह डुअल बैंड वाइ-फाइ को सपोर्ट करता है।
Thomson QLED TV specs
QLED सेग्मेंट में कंपनी ने 43 इंच फ्रेमलैस टीवी पेश किया है। यह HDR 10+, Dolby Atmos, Dolby Digital Plus सपोर्ट के साथ आता है। साउंड के लिए कंपनी ने इसमें DTS Encompass फीचर दिया है। इसमें 40W के Audio स्टीरियो स्पीकर्स हैं। टीवी में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलती है। 27 सितंबर से इन्हें फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।
Supply hyperlink