Wednesday, December 6, 2023
Ads

TVS ने विदेशी धरती पर लॉन्च किया 141 किमी माइलेज वाला TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर


भारतीय मोटरसाइकिल कंपनी TVS ने अपने ग्लोबल पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए कोलंबिया में TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। भारत में इसे 1 महीने पहले लॉन्च किया गया है। लैटिन अमेरिकन देश में इस स्कूटर का लॉन्च एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां अभी भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर काफी कम मिलते हैं। यहां हम आपको TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

TVS X की कीमत

कोलंबिया में TVS X की कीमत को लेकर अभी जानकारी नहीं आई है, लेकिन भारतीय कीमत के अनुसार यह लगभग $3,030 USD (लगभग 2,52,190 रुपये) में आ सकता है। टीवीएस ने इलेक्ट्रिक वाहनों को कोलंबिया में आम बनाने का प्रयास किया है। यह कदम लैटिन अमेरिका में ग्रीन ट्रांसपोर्टेशन के लिए एक नए कदम की शुरुआत है।

TVS X के फीचर्स

कोलोम्बिया का जाना-माना मोटरसाइकिल डिस्ट्रीब्यूटर Auteco देश में TVS X की बिक्री संभालेगा। यह डिस्ट्रीब्यूटर पहले से किफायती और एफिशियंट वाहन ऑफर करने के लिए काफी लोकप्रिय है और TVS X इस लाइनअप में एकदम फिट बैठता है। यह कदम टीवीएस के ग्लोबल टार्गेट को आगे लेकर जाता है, जैसा की सुदर्शन वेणु ने X मॉडल के जरिए “redefined mobility expertise” का वादा किया था। 

TVS X का सबसे खास फीचर इसकी परफॉरमेंस कही जा सकती है। 150cc के इंटरनल कंबस्शन स्कूटर के मुकाबले में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 11 किलोवॉट करीब 14.3 की HP की पावर प्रदान करता है। रैपिड एक्सेलरेशन के साथ यह 104 किमी की टॉप स्पीड प्रदान कर सकता है। स्कूटर राइडिंग मोड्स में Xealth, Xtride और Xonic शामिल हैं। यह एक नए लेवल का कस्टमाइजेशन प्रदान करता है जो कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में मिलना आम नहीं है। इसकी फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी और 4.44 किलोवॉट-घंटे की बैटरी इसे और खास बनाती है। सिंगल चार्ज में यह 141 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करने का दावा करता है। 

इनोवेशन के मामले में TVS X रैम एयर इन्टेक सिस्टम के साथ आता है। यह इलेक्ट्रिक मोटर को ठंडा रखने में मदद करता है ताकि इसकी परफॉरमेंस बेहतरीन हो सके। ऐसा लगता है कि टीवीएस ने कोलंबियाई राइडर्स की बेसिक जरूरतों ‘एफिशियंसी, रिलायबिलिटी और किफायती’ को ध्यान में रखा है। 
   

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: