नए फीचर से यूजर्स को अपने मौजूदा डेटा प्लान को 10 GB से लेकर 25 GB तक अतिरिक्त डेटा के साथ भरने की सुविधा मिलेगी। Vi ने बताया कि इससे फैमिली के प्राइमरी और सेकेंडरी सदस्यों को भी अतिरिक्त डेटा के कोटा को शेयर करने का मौका मिलेगा। Vi के नाइट टाइम अनिलिमिटेड डेटा बेनेफिट की Max Household पोस्टपेड प्लान के लिए उपलब्धता से यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा के इस्तेमाल से हाई-रिजॉल्यूशन कंटेंट को स्ट्रीम और डाउनलोड कर सकेंगे। रेटिंग एजेंसी Crisil ने कुछ महीने पहले बताया था कि मौजूदा वित्त वर्ष में देश में पोस्टपेड यूजर्स की संख्या 12 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।
पोस्टपेड यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी के अनुमान के कारण Vi ने कॉरपोरेट्स और प्राइवेट नंबर रखने वालों के लिए अपनी सर्विसेज को आकर्षक बनाने की तैयारी की है। ये यूजर्स अतिरिक्त बेनेफिट्स के लिए ज्यादा प्राइस दे सकते हैं। Vi को टेलीकॉम डिपार्टमेंट को स्पेक्ट्रम ऑक्शन के लिए लगभग 1,680 करोड़ रुपये का भुगतान करना है। हाल ही में कंपनी ने इसके लिए 30 दिन का एक्सटेंशन मांगा था। Vi ने इससे पहले Max पोस्टपेड यूजर्स के लिए चॉयस फीचर पेश किया था। इसमें यूजर्स अपनी जरूरत के लिए बेनेफिट्स को चुन सकते हैं। इसके अलावा Vi ने अपने यूजर्स की स्कैम कॉल्स से सुरक्षा के लिए Truecaller के साथ टाई-अप की भी जानकारी दी थी।
कुछ महीने पहले टेलीकॉम कंपनियों ने 50-100 mbps तक की रेंज में हाई-स्पीड डेटा सर्विसेज देने के लिए केंद्र सरकार से 6 GHz बैंड की मीडियम फ्रीक्वेंसी रेंज में उपलब्ध स्पेक्ट्रम को मोबाइल टेलीकॉम सेगमेंट के लिए रखने की मांग की थी। देश के अधिकतर जिलों तक 5G सर्विसेज पहुंच गई हैं। केंद्र सरकार का कहना है कि यह दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाले नेटवर्क्स में शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Supply hyperlink