Sunday, December 10, 2023
Ads

Vivo V29 Pro Price In India Rs 32999 39999 Launched sale date october 10 offers with 50MP camera 12GB ram


Vivo V29 Collection Value in India : चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) ने भारत में उसकी नई स्‍मार्टफोन सीरीज Vivo V29 को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने Vivo V29 और Vivo V29 Professional नाम से दो स्‍मार्टफोन पेश किए हैं। दोनों ही स्‍मार्टफोन में एमोलेड डिस्‍प्‍ले और 50 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। वीवो वी29 में क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है, जबकि वी29 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर लगाया गया है। इन फोन्‍स में 4600 एमएएच की बैटरी है, जो 80 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 
 

Vivo V29 Collection Value in India, availability

Vivo V29 को 2 वेरिएंट में लाया गया है। 8GB+128GB मॉडल के दाम 32,999 रुपये हैं। 12GB+256GB मॉडल 36,999 रुपये का है। इसे हिमालयन ब्लू, मैजेस्टिक रेड और स्पेस ब्लैक कलर्स में लाया गया है। 

वहीं, Vivo V29 Professional के शुरुआती दाम 8GB+256GB मॉडल के लिए 39,999 रुपये हैं। 12GB+256GB मॉडल 42,999 रुपये का है। इसे हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक कलर्स में लिया जा सकेगा। Vivo V29 Professional की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी। यह 10 अक्‍टूबर से सेल के लिए आएगा। 

Vivo V29 को 17 अक्‍टूबर से सेल के लिए लाया जाएगा। दोनों ही फोन्‍स वीवो की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और ऑफलाइन स्‍टोर्स पर उपलब्‍ध होंगे। एचडीएफसी और एसबीआई कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी पर इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट मिलेगा। ऑफलाइन खरीदारी पर भी छूट दी जाएगी। 
 

Vivo V29 collection specs

Vivo V29 और V29 Professional 5G में 6.78 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है। डिस्‍प्‍ले में पंच होल कटआउट है जिसके अंदर 50 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा फ‍िट किया गया है। 

Vivo V29 में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर है। वहीं, V29 Professional में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर लगाया गया है। इन फोन्‍स के साथ 12 जीबी तक रैम दी गई है और स्‍टाेरेज 256 जीबी तक है। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्‍ड Funtouch OS 13 पर रन करते हैं।  

कैमरों के मामले में इनमें अंतर है। Vivo V29 में 50MP का प्राइमरी सेंसर जो ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 8MP का अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 एमपी का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। 

Vivo V29 Professional में भी 50MP का प्राइमरी सेंसर OIS सपोर्ट के साथ है। साथ में 12MP का पोर्ट्रेट लेंस और 8MP का अल्‍ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। दोनों ही फोन्‍स में 4600mAh की बैटरी है, जो 80W फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्‍य खूबियों की बात करें तो इन डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर बड़ा हाइलाइट है। 
 



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: