Sunday, December 10, 2023
Ads

Vivo V29 Series to Launch in India on 4 October, 4 colors Expected, Samsung, Oppo, Redmi


चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo की V29 सीरीज अगले सप्ताह लॉन्च होगी। इसके बेस Vivo V29 5G स्मार्टफोन को इस वर्ष की शुरुआत में इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया गया था। इसे भारत में समान स्पेसिफिकेशंस के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा इस सीरीज में एक प्रो मॉडल हो सकता है। 

कंपनी ने V29 सीरीज को 4 अक्टूबर को लॉन्च करने की पुष्टि की है। कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन जरियों से करने की जानकारी दी है। टेक्नोलॉजी कंपनी Google भी अपनी Pixel 8 सीरीज को अन्य प्रोडक्ट्स के साथ 4 अक्टूबर को Made by Google इवेंट में लॉन्च करने की जानकारी दी है। 

Vivo V29 में 6.78 इंच फुल HD+ (2,800 x 1,260 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम Snapdragon 778G SoC दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 8 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज मिल सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50 मेगापिक्सल का सेंसर मिल सकता है। इस सीरीज के बेस वेरिएंट में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। इसमें 4,600 mAh की बैटरी 80 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। Vivo V29 सीरीज के स्मार्टफोन्स को Himalayan Blue, Majestic Crimson और Area Black कलर्स के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है। इसके अलावा एक रेड कलर का स्मार्टफोन हो सकता है जिसका बैक पैनल कलर चेंजिंग वाला होगा। 

इस सप्ताह Vivo ने Y56 5G का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8 GB RAM + 128 GB के सिंगल वेरिएंट में 19,999 रुपये के प्राइस के साथ लॉन्च किया था। इसका नया वेरिएंट 4 GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ है। Vivo Y56 के नए वेरिएंट का प्राइस 16,999 रुपये है। यह Orange Shimmer और Black Engine कलर्स में उपलब्ध होगा। इसे कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट्स Amazon और Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इसमें 6.58 इंच फुल HD+ (1,080 x 2,408) LCD डिस्प्ले है। इसमें MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर दिया गया है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: