Saturday, December 2, 2023
Ads

WhatsApp new feature reply bar available on beta version for faster replies to images videos


WhatsApp New Function : मैसेजिंग प्‍लेटफॉर्म वॉट्सऐप एक के बाद एक अपने यूजर्स को नए फीचर्स से रू-ब-रू करवा रहा है। हाल में आए WhatsApp Channels फीचर के बाद अब बारी है ‘reply bar’ नाम के नए विकल्‍प की। फीचर की मदद से यूजर्स किसी फोटो, वीडियो या GIF पर फौरन reply कर पाएंगे। उन्‍हें मौजूदा स्‍क्रीन से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘reply bar’ फीचर को बीटा वर्जन के तौर पर लाया गया है। वॉट्सऐप अपडेट के जरिए यूजर्स इसे इस्‍तेमाल करके देख सकते हैं। 

WABetaInfo के अनुसार, नए फीचर की मदद से बातचीत के तरीके को फ्लो में लाया जा सकेगा। वॉट्सऐप बीटा वर्जन (2.23.20.20) के जरिए लाया गया ‘reply bar’ फीचर Google Play बीटा प्रोग्राम के जरिए इस्‍तेमाल किया जा सकता है। फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स को Google Play Retailer से लेटेस्‍ट वॉट्सऐप बीटा अपडेट को इंस्टॉल करना होगा। रिपोर्ट में उम्‍मीद जताई गई है कि नए फीचर को जल्‍द दुनियाभर में रोलआउट किया जा सकता है। 

हाल में वॉट्सऐप ने चैनल्‍स नाम से नए फीचर को पेश किया है, जो भारत में भी पॉपुलर हो रहा है। WhatsApp channels का मतलब भी एक चैनल ही है जिसमें यूजर किसी सिलेब्रिटी या कम्युनिटी, या ग्रुप को फॉलो कर सकता है। यानि दुनिया की जानी-मानी हस्तियां यहां मौजूद होंगी। साथ ही कई तरह के प्लेटफॉर्म हैंडल भी यूजर को उपलब्ध होंगे जैसे न्यूज, सिनेमा, स्पोर्ट्स, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी आदि। यानी आपका पसंदीदा विषय वाला चैनल आप फॉलो कर सकेंगे और उससे जुड़ी नई-नई जानकारी आपको मिलती रहेगी। Meta ने इस फीचर को दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में लॉन्च किया है। 

कहा जाता है कि कंपनी कई और फीचर्स पर भी काम रही है, जो यूजर एक्‍सपीरियंस को आसान बनाएंगे। इनमें शॉर्टकर्ट का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। फीचर के जरिए पार्टिसिपेंट्स को ग्रुप कॉल में ऐड करना आसान बनाया जाएगा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Supply hyperlink

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

%d bloggers like this: