Xiaomi Straightforward Finance: भारत में Xiaomi स्मार्टफोन खरीदने का किफायती तरीका
Xiaomi Straightforward Finance या XEF Xiaomi India द्वारा शुरू किया गया एक डिजिटल लोन प्रोग्राम है। यह भारतीय यूजर्स के लिए Redmi स्मार्टफोन की खरीदारी को ज्यादा आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह प्रोग्राम डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर Axio और सिक्योरिटी एक्सपर्ट ट्रस्टोनिक के साथ साझेदारी में तैयार हुआ है। XEF स्कीम फिलहाल Mi होम्स, Mi स्टूडियोज, Mi स्टोर्स, Mi प्रेफर्ड पार्टनर्स, रीजनल रिटेल चेन और ऑथोराइज्ड Xiaomi आउटलेट्स पर उपलब्ध है।
ग्राहकों को लोन के लिए अपने केवाईसी दस्तावेज और पैन कार्ड डिटेल्स जमा करनी होगी। लोन एप्लिकेशन प्रोसेस डिजिटल और पेपरलेस है और ग्राहक तुरंत लोन अप्रूवल पा सकते हैं। एक बार लोन मिल जाने के बाद ग्राहक किसी भी Xiaomi स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर खरीद सकते हैं। Xiaomi ने कहा है कि XEF स्कीम स्मार्टफोन खरीदारी को ज्यादा किफायती और ज्यादा ग्राहकों की पहुंच तक लाने के लिए डिजाइन की गई है। कंपनी का मानना है कि इस स्कीम से भारत में खुद को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
XEF स्कीम को ऐसे समय में लॉन्च किया गया है जब भारतीय स्मार्टफोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, 2023 की पहली तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 10 प्रतिशत की ग्रोथ हुई। Xiaomi 23 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत में नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी है। XEF स्कीम से भारत में Xiaomi की बिक्री बढ़ सकती है। इस स्कीम से ग्राहकों के लिए Xiaomi स्मार्टफोन खरीदना आसान हो जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Supply hyperlink